क्रिसमस पर घूमने के लिए बेस्ट हैं देश की ये जगहें, सेलिब्रेशन की रहती है रौनक

Christmas Celebration Place 2024: हर साल की तरह इस साल भी 25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस का त्योहार दुनिया भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. ज्यादातर लोग अपनी क्रिसमस की छुट्टियों में ट्रैवल प्लान बनाते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
s

Christmas Celebration Place 2024

Christmas Celebration Place 2024: हर साल की तरह इस साल भी 25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस का त्योहार दुनिया भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. ज्यादातर लोग अपनी क्रिसमस की छुट्टियों में ट्रैवल प्लान बनाते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों या परिवार के साथ क्रिसमस मनाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको भारत में ऐसे कई जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप क्रिसमस को त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. आइए जानते हैं भारत के उन जगहों के बारे में जहां आप क्रिसमस का जश्न बड़े धूमधाम के साथ मना सकते हैं.

Advertisment

गोवा

क्रिसमस का त्योहार मनाने के लिए गोवा भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है. अपनी पुर्तगाली विरासत और कैथोलिक आबादी की वजह से यहां क्रिसमस बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यहां के चर्चों और घरों को कई दिन पहले से ही लोग रौशनी और फूल से सजाते हैं. क्रिसमस के पर्व पर पर्यटकों की यहां काफी भीड़ जुटती है.

मुंबई

क्रिसमस का पर्व मनाने लिए मुंबई बहुत प्रसिद्ध है. अगर आप क्रिसमस की छुट्टियां मनाना चाहते हैं तो यहां आएं. मुंबई के बांद्रा का पश्चिमी उपनगर क्रिसमस के दौरान बेहद खूबसूरत लगता है. यहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ क्रिसमस के पर्व पर पर्यटकों की भारी तादात होती है.

कोलकाता

कोलकाता का क्रिसमस के त्योहार से एक अजीब रिश्ता है. यहां लाइट एंड साउंड परफॉर्मेंस, रॉक बैंड शो, खूबसूरत सजावट यहां क्रिसमस का मुख्य आकर्षण हैं. यहां खाने पीने की व्‍यवस्‍था देखकर पर्यटक आकर्षित होते हैं.

बैंगलोर

क्रिसमस का पर्व मनाने लिए बैंगलोर भी बेहद खास जगह है. यहां ब्रिगेड रोड पर सेंट पैट्रिक चर्च और होसुर पर ऑल सेंट्स चर्च क्रिसमस के दौरान पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होता है. बैंगलोर में भी आप क्रिसमस की छुट्टियों का मजा लें सकते हैं.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Christmas Day best christmas gifts Christmas Day Holiday Christmas Best Christmas vacation places Dunki Christmas Day Why christmas day celebrated Christmas Day Celebration Best Christmas Party Ideas in hindi Christmas Day history
      
Advertisment