BABY GIRL NAME: प्यारी बिटिया के लिए चुनें माता सीता से प्रेरित ये सुंदर और यूनिक नाम

Devi Sita Name: ऐसा माना जाता है कि देवी-देवताओं के नाम पर अपनी बेटी या बेटे का नाम रखने से उसमें भी उन देवी-देवताओं के गुण आ जाते हैं. अपनी बेटी के लिए यहां से चुनें सबसे खास नाम.

Devi Sita Name: ऐसा माना जाता है कि देवी-देवताओं के नाम पर अपनी बेटी या बेटे का नाम रखने से उसमें भी उन देवी-देवताओं के गुण आ जाते हैं. अपनी बेटी के लिए यहां से चुनें सबसे खास नाम.

author-image
Neha Singh
New Update
Devi Sita Name

Devi Sita Name

Devi Sita Name: घर में बेटी बड़े ही सौभाग्य से जन्म लेती है. ऐसे में अगर आपके आंगन में भी प्यारी बिटिया ने जन्म लिया है तो आप उसका नाम माता सीता के उपनामों पर रख सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि  देवी-देवताओं के नाम पर अपनी बेटी या बेटे का नाम रखने से उसमें भी उन देवी-देवताओं के गुण आ जाते हैं. अगर आप भी अपनी गुड़िया के लिए कुछ यूनिक मॉडर्न लेकिन मीनिंगफुल नाम सर्च कर रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें. 

Advertisment

मां सीता से जुड़े हैं ये सभी खूबसूरत नाम

वानिका: माता सीता का एक नाम वानिका भी है. कोई सिंपल और प्यारा सा नाम ढूंढ रहे हैं तो लाडली बेटी को ये नाम दे सकते हैं.

आलोकिनी: देवी सीता के इस नाम का अर्थ है चारों तरफ प्रकाश फैलाने वाली.

सिया : यह माता सीता का ही बहुत प्रसिद्ध नाम है. बेटी के लिए कोई छोटा और प्यार नाम तलाश रहे हैं तो ये परफेक्ट रहेगा.

मृणमई: मां सीता को मृणमई भी कहा जाता है क्योंकि उनका जन्म माटी की कोख से हुआ था. ये एक बहुत ही यूनिक और प्यार नाम है.

क्षितिजा: मां सीता की कई नामों में से एक यह भी है. बेटी को कोई मॉडर्न नाम देना चाहते हैं तो इसे पिक कर सकते हैं.

वैदेही: यह भी माता सीता का एक बहुत पॉपुलर नाम है. राजा जनक की पुत्री होने के कारण उन्हें यह नाम मिला था.

मैथिली: चूंकि राजा जनक को मिथिला नरेश कहा जाता था इसी वजह से माता सिया का एक नाम मैथिली भी पड़ा.

पार्थवी: बेटी का नाम 'प' अक्षर से निकला है तो उसे मां सीता से जुड़ा यह नाम भी दे सकते हैं. यह भी बहुत ही यूनिक और सुंदर नाम है.

भूमिजा: धरती माता की कोख से जन्म लेने के कारण मां सीता का एक नाम भूमिजा भी पड़ा. आप भी अपनी लाडली को ये सुंदर नाम दे सकते हैं.

जनकनंदिनी: राजा जनक की पुत्री होने के नाते देवी सीता को जनकनंदिनी के नाम से भी पुकारा जाता है. अगर आपको थोड़े बड़े नाम पसंद आते हैं, तो लाडली के लिए ये नाम चुन सकते हैं.

लाक्षकी: इस नाम का अर्थ ही देवी सीता है. अपनी बेटी को कोई यूनिक नाम देना है तो ये चुन सकते हैं.

देवांशी: बेटी का नाम 'द' अक्षर से निकला है तो उसे देवी सीता से जुड़ा ये प्यारा नाम भी दे सकते हैं.

सीताशी: सीताशी का अर्थ ही है मां सीता जैसी. अपनी लाडली को उन्हीं की तरह आदर्श और गुणवती बनाना है तो ये नाम दे सकते हैं.

लावण्या: यह सुंदर नाम भी देवी सीता से ही जुड़ा हुआ है. ये उनके सौंदर्य का वर्णन करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें:सर्दियों में सुबह नींद नहीं खुलती है तो क्या करें? यहां जानिए जल्दी उठने के टिप्स

sita mata ke in naam rakhein apni beti ke naam Devi Sita ke famous naam famous name of mata Sita unique name of mata Sita unique name of baby girl baby girl name on mata Sita
Advertisment