शादी-पार्टी के लिए स्किन टोन के हिसाब से ऐसे करें परफेक्ट लिपस्टिक शेड का चुनाव

How to choose lipstick shade: विंटर सीजन में किस तरह लिपस्टिक आपकी स्किन टोन के हिसाब से परफेक्ट रहेगी ऐसे कुछ लिपस्टिक के बारे में आज हम बताने जा रहे हैं.

How to choose lipstick shade: विंटर सीजन में किस तरह लिपस्टिक आपकी स्किन टोन के हिसाब से परफेक्ट रहेगी ऐसे कुछ लिपस्टिक के बारे में आज हम बताने जा रहे हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
_How to choose lipstick shade

How to choose lipstick shade: शादी का सीजन चल रहा है. वहीं क्रिसमस और न्यू ईयर भी आने वाला है. ऐसे में जगह-जगह पार्टी होस्ट की जाएंगी. अक्सर किसी भी शादी-पार्टी में जाने के लिए जब भी लड़कियां तैयार होती हैं तो उनके मन में एक सवाल जरूर होता है कि वो कैसी लिपस्टिक लगाएं. लिपस्टिक किसी के लुक को निखारने का काम करती है. लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा रहता है. महिलाएं हमेशा अपने लिपस्टिक के शेड का चुनाव बड़े ही सोच-समझ कर करती है. विंटर सीजन में अगर आप ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं तो आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक के शेड का चुनाव करें. आइए जानते हैं परफेक्ट लिपस्टिक शेड का चुनाव करने के लिए कुछ हैक्स.

डार्क स्किन टोन

Advertisment

जिन महिलाओं की स्किन डार्क टोन है उन्हें डार्क वाइन, कॉपर ब्राउन, पर्पल कलर के शेड्स वाली लिपस्टिक चुननी चाहिए. इस तरह की लिपस्टिक में आपका लुक बेहद ही बोल्ड और रिच नजर आएगा.

डस्की स्किन टोन

जिन महिलाओं की स्किन डस्की है उन्हें रिच और ब्राइट कलर्स लिपस्टिक का चुनाव करना चाहिए. इसी के साथ इस टोन की महिलाएं मैरून, डीप प्लम, चॉकलेट ब्राउन शेड्स का भी चुनाव कर सकती हैं. इस तरह की लिपस्टिक डार्क कलर के आउटफिट के साथ परफेक्ट रहेगी.

मीडियम स्किन टोन

अगर आपकी स्किन टन मीडियम है तो आप मोव, वॉर्म ब्राउन या पिंच कलर की लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं. इस तरह के लिपस्टिक का शेड न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इसे अप्लाई करने के बाद आप लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा. वहीं इस तरह की लिपस्टिक आप लाइट कलर के आउटफिट के साथ मैच करके अप्लाई कर सकती हैं.

फेयर स्किन टोन

जिन महिलाओं का स्किन फेयर है  उन्हें लाइट और पेस्टल टोन शेड्स वाली लिपस्टिक चुननी चाहिए. इस तरह की लिपस्टिक ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए बेट्स हो सकती हैं. फेयर स्किन टोन वाली महिलाएं पिंक न्यूड कोरल, लाइट पिंक, क्लासिक रेड कलर की लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं और इस तरह की लिपस्टिक आप अपने आउटफिट के हिसाब से मैच करके अप्लाई कर सकती हैं. वहीं ग्लैमरस लुक के लिए आप वाइन कलर की लिपस्टिक अप्लाई कर सकती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: मुगल बादशाह अकबर की डाइट फॉलो करती हैं श्वेता तिवारी, जवान रहने के लिए खाती हैं ये चीज

How to choose lipstick shade lipstick shades for fair skin lipstick for medium skin tone best lipstick for dusky skin लिपस्टिक शेड
Advertisment