अपनी स्किन टोन के हिसाब से ऐसे पसंद करें ब्राउन लिप शेड, फॉलो करें ये टिप्स

लिप शेड हमेशा बदलते रहते हैं कभी कोई शेड लड़कियों का पसंद बन जाता है, तो कभी कोई शेड. इन दिनों ब्राउन शेड लड़कियों का काफी ज्यादा फेवरेट बना हुआ है.

लिप शेड हमेशा बदलते रहते हैं कभी कोई शेड लड़कियों का पसंद बन जाता है, तो कभी कोई शेड. इन दिनों ब्राउन शेड लड़कियों का काफी ज्यादा फेवरेट बना हुआ है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 ब्राउन लिप शेड

ब्राउन लिप शेड Photograph: (Social Media)

फैशन ट्रेंड कभी भी एक जैसा नहीं रहता है, उसमें हमेशा कुछ ना कुछ बदलाव होता रहता है. पहले के टाइम में महिलाओं को सिर्फ लाल, मेरुन जैसे लिप शेड पसंद आते थे. वहीं अब महिलाओं को ब्राउन शेड काफी पसंद आ रहा है. जिसमें ब्राउन भी अकेला नहीं है. ब्राउन भी कई तरह के होते है. आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने स्किन टोन के हिसाब से कौन-सा लिप शेड पसंद करें.

डीप नूड ब्राउन 

Advertisment

डीप नूड ब्राउन यह एक चॉकोलेट मैट ब्राउन और चमकीले आउटफिट के साथ के कॉम्‍बीनेशन बनाने के लिए सबसे अच्छा लिप शेड है. इस शेड को अक्सर कुछ मॉडल्स लगाती है. यह शेड काफी ज्यादा अच्छा लगता है. 

डेट नाइट ब्राउन 

अगर आप एक डेट नाइट के लिए जा रहे हैं, तो आप डेट नाइट ब्राउन शेड ट्राई कर सकती हैं. यह आपको सिंपल सोबर  लुक देने के साथ-साथ आपको अट्रेक्टिव बनाने में मदद करेगा. यह लगभग हर स्किन टोन के साथ ही मैच हो जाता है. 

बॉबी ब्राउन क्रश्ड लिप कलर

अगर आपने ब्राउन शेड कभी ट्राई नहीं किया है, तो आप बॉबी ब्राउन क्रश्ड लिप कलर ट्राई कर सकती हैं.  ये एक बहुत सुंदर दिखने वाला म्यूट ब्राउन लिप शेड है, जो अब तक का सबसे हल्का मैट ब्राउन है. 

ग्लॉसी ब्राउन

इसमें आपको ब्राउन शेड मैट की जगह ग्लॉसी लुक मिलेगा. जिससे की आपके होठों पर चमक बनी रहेगी. आप इस शेड को कभी भी ट्राई कर सकती हैं. इससे आपके चेहरे और होठों दोनों में चमक आ जाएगी. 

सैसी ब्राउन 

एक डार्क ब्राउन लिप कलर से आप एक हॉट लुक पा सकती है. यह डार्क ब्राउन कलर आपके लिप्‍स को एक क्‍लासी लुक देने में मदद कर सकता है.आपने अक्‍सर इस तरह के शेड्स को पहले औरतों और आज के समय में यंग ब्‍यूटी‍फुल लड़कियों और मॉडल्‍स को लगाते देखा होगा.

ये भी पढ़ें- फैशनेबल दिखने के लिए ऐसे चुनें बेस्ट स्कर्ट, वॉर्डरोब में शामिल करें ये ट्रेंडिंग डिजाइन

ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर चाहती हैं शिव-पार्वती के नाम की मेहंदी लगाना, यहां से ले आइडिया

fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Fashion tips Fashion News latest Fashion News in hindi
Advertisment