Chhath Puja Kharna Wishes 2025: छठ पूजा का दूसरा दिन आज, इन खास संदेशों के साथ अपनों को भेजें खरना की शुभकामनाएं

Chhath Puja Kharna Wishes 2025: आज यानी छठ पर्व का दूसरा दिन खरना सबसे अहम दिन होता है. ऐसे में हम खरना के मौके पर कुछ संदेश लेकर आए हैं जिसे आप अपने प्रियजों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Chhath Puja Kharna Wishes 2025: आज यानी छठ पर्व का दूसरा दिन खरना सबसे अहम दिन होता है. ऐसे में हम खरना के मौके पर कुछ संदेश लेकर आए हैं जिसे आप अपने प्रियजों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Chhath Puja Kharna Wishes 2025

Chhath Puja Kharna Wishes 2025

Chhath Puja Kharna Wishes 2025: आज यानी 26 अक्टूबर 2025, रविवार को छठ पूजा का दूसरा दिन खरना की शुरुआत हो चुकी है. यह पर्व चार दिनों तक मनाया जाता है. नहाय खाय के बाद खरना की परंपरा शुरु हो जाती है. खरना के दिन से ही व्रतधारी के 36 घंटे निर्जला व्रत की शुरुआत हो जाती है. खरना को कई जगहों पर लोहंडा के नाम से भी जाना जाता है. खरना के दिन संध्याकाल में गुड़ की खीर, आटे की रोटी का प्रसाद तैयार किया जाता है. सबसे पहले  छठी मैया को इसका भोग लगाया जाता है. पूरे दिन व्रत रखने के बाद व्रती खरना का प्रसाद ग्रहण करती हैं. ऐसे में अगर आप अपने प्रियजनों या दोस्तों को खरना की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आए है. 

Advertisment

Chhath Puja Kharna Wishes 2025

छठ पर्व का दूसरा दिन है खास 
मां बनाती हैं खरना का महाप्रसाद 
सब परिवार मिलकर करते हैं सम्मान और खाते हैं 
मिट्टी के चूल्हे पर बनी गुड़ और चावल की खीर 
खरना की हार्दिक शुभकामनाएं 

आज से होगा आरंभ 
36 घंटे का निर्जला उपवास 
सब मिलकर करो छठी मैया को प्रणाम 
खरना की हार्दिक शुभकामनाएं 

मिठी खीर का महाप्रसाद 
खाने और खिलाने से मिलता है 
छठी मैया का आशीर्वाद 
खरना की हार्दिक शुभकामनाएं 

खरना की शाम सुहानी हो,
छठी मैया की कृपा बनी हो, 
हर दुख दर्द मिट जाए सारा, 
जीवन में बस खुशियों की निशानी हो
जय छठी मैया की 

खरना का दिन,भक्ति का एहसास,
सच्चे मन से करो मैया का विश्वास,
हर दुख दर्द हो जाए दूर,
जीवन में मिले खुशियों का नूर,
हैप्पी खरना पूजा 2025

सूरज की किरणों में छिपा है प्यार,
छठी मैया है ये उपहार,
खरना के दिन मिले सबको खुशियां,
सदा रहे जीवन में सुख-संस्कार.
खरना पर्व की आपको शुभकामनाएं 2025

खरना की पूजा, भक्ति का त्योहार,
मां षष्ठी का होता इसमें प्यार,
जो भी करे सच्चे मन से अराधना,
मिठास भर जाए उसके जीवन में अपार,
जय छठी मैया

छठ पूजा के महापर्व पर,
छठ मैया की जय हो,
धन-समृद्धि से भरा रहे जीवन,
हर कार्य में आपकी विजय हो,
खरना की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Satish Shah Death: कीडनी की ये बीमारी बनी सतीश शाह की मौत का कारण, जानिए इसके लक्षण

chhath puja 2025 quotes happy chhath puja 2025 wishes kharna puja 2025 Chhath Puja 2025 Kharna wishes kharna puja messages kharna puja wishes Chhath Puja 2025 date Chhath Puja 2025
Advertisment