Chhath Puja Mehndi Designs: छठ पूजा पर मेहंदी लगाने का है मन, तो 5 मिनट में हाथों में रचाएं ये खूबसूरत और ट्रेंडी डिजाइन

Chhath Puja: छठ पर्व उत्तर भारतीय खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के लोगों के लिए वह पर्व है, जिसका इंतजार वे सालभर करते हैं. चलिए आपको इसके लिए कुछ मेंदही की डिजाइन बताते हैं.

Chhath Puja: छठ पर्व उत्तर भारतीय खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के लोगों के लिए वह पर्व है, जिसका इंतजार वे सालभर करते हैं. चलिए आपको इसके लिए कुछ मेंदही की डिजाइन बताते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Chhath Puja mehndi designs

Chhath Puja Mehndi Designs

Chhath Puja Mehndi Designs:आज, 25 अक्टूबर को नहाए-खाए के साथ छठ के महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान लोग सूर्य देव और छठी मैया के लिए निर्जला व्रत रखते हैं. इस खास मौके पर महिलाएं सजती-संवरती हैं और अपने हाथों में सुंदर मेहंदी रचाती हैं. ऐसे में अगर आप अपने हाथों को खास बनाना  चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ मेहंदी डिजाइन लेकर आए है जिसे आप अपने हाथों में लगा सकती हैं जो छठ पूजा में इसकी खूबसूरती बढ़ा देंगे.  

Advertisment

छठ पर हाथों में लगाए ये सुंदर मेहंदी डिजाइन 

सूर्य भगवान डिजाइन वाली मेहंदी 

अगर आप छठ के पावन पर्व पर मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो सूर्य भगवान डिजाइन वाली मेहंदी लगा सकती हैं. यह डिजाइन हाथों में काफी खूबसूरत लगेंगे और इन्हें बनाना काफी आसान है. थोड़े से अभ्यास  के बाद आप इन डिजाइन को आसानी से क्रिएट कर  सकते हैं. सूर्य  देव और छठ पूजा डिजाइन वाला यह मेहंदी पेटर्न हाथों की रौनक बढ़ाने में काम करेगा. 

मंडला आर्ट मेहंदी डिजाइन 

आप छठ महापर्व पर मंडला आर्ट वाली मेहंदी डिजाइन अपने हाथों में लगा सकती हैं. इसे बनाने के लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी.  बारीक डिजाइन और गोल  फूल पत्ती वाले पैटर्न हाथों की रौनक बढ़ा देते हैं. 

कैरी मेहंदी डिजाइन 

कैरी मेहंदी डिजाइन बनाना भी बेहद आसान है. इसे आप कुछ ही मिनटों में लगा सकते हैं. यह दिखने में काफी सुंदर और आकर्षक लगते हैं. यदि आपके पास  कम टाइम है मेहंदी लगाने के लिए तो यह डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. 

मिनीमल मेहंदी डिजाइन 

यदि आपको भरा हुआ मेहंदी पसंद नहीं हैं तो आप मिनीमल मेहंदी पैटर्न ट्राय कर सकती हैं. यह दिखने में काफी सुंदर और आकर्षक होते हैं और  इन दिनों ये डिजाइन काफी ट्रेंड में है.  

मोर वाली मेहंदी डिजाइन 

इसके अलावा आप इस तरह के मोर पैटर्न वाली मेहंदी भी लगा सकती हैं.  यह डिजाइन आपके  हाथों   की शोभा में चार-चांद लगा  देंगे. ये बनाने में ज्यादा मुश्किल नहीं है.  

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: अगर छठ पूजा के दौरान पीरियड्स आ जाए तो क्या कर सकते हैं व्रत? जानिए पूजा के खास नियम

latest mehndi design 2025 simple mehndi for hands traditional mehndi pattern festival mehndi design easy mehndi design chhath puja mehndi design simple Chhath Puja 2025 date Chhath Puja 2025
Advertisment