Chhath 2025 Sandhya Arghya Wishes: छठ महापर्व का तीसरा दिन आज, इन खास संदेशों के साथ भेजें संध्या अर्घ्य की शुभकामनाएं

Chhath 2025 Sandhya Arghya Wishes: छठ पूजा का तीसरा दिन संध्या अर्घ्य की आज यानी 27 अक्तूबर 2025 को शुरू हो चुकी है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे संदेश लेकर आए है जिसे आप अपने दोस्तों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Chhath 2025 Sandhya Arghya Wishes: छठ पूजा का तीसरा दिन संध्या अर्घ्य की आज यानी 27 अक्तूबर 2025 को शुरू हो चुकी है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे संदेश लेकर आए है जिसे आप अपने दोस्तों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Chhath 2025 Sandhya Arghya Wishes

Chhath 2025 Sandhya Arghya Wishes

Chhath 2025 Sandhya Arghya Wishes: लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा पूरे देश में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया की आराधना का प्रतीक है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर यह चार दिनों तक चलता है। इस वर्ष छठ पर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर 2025 से हो चुकी है.

Advertisment

पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. ऐसे में आज यानी 27 अक्टूबर 2025 को सांध्य अर्घ्य की शुरुआत हो चुकी है. आइए जानें इस दिन का महत्व और अपनों को भेजने के लिए कुछ शुभकामना संदेश. 

संध्या अर्घ्य पर अपनों को भेजें शुभकामना संदेश

संध्या अर्घ्य के इस शुभ अवसर पर, 
सूर्य देव की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों, 
संध्या अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं

छठी मैया आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें, 
आपके  परिवार को उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें,  
हैप्पी संध्या अर्घ्य 2025 

संध्या अर्घ्य का प्रकाश आपके जीवन को  रोशन करें, 
आपके ह्रदय को आनंद से भर दें, 
संध्या अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं 

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो, 
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन  हों, 
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा, 
संध्या अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं

जब चिड़िया बाग में चहचहाती है, 
छठी मैया तब प्यार बरसाती है, 
सब के जीवन में खुशियां भर जाती है, 
हैप्पी संध्या अर्घ्य 2025

संध्या अर्घ्य का धार्मिक महत्व

छठ पूजा में तीसरे दिन का विशेष महत्व होता है. इस दिन व्रतधारी महिलाएं अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देती हैं. ऐसा माना जाता है कि सूर्यास्त के समय अर्घ्य देने से न केवल जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि परिवार की खुशहाली, स्वास्थ्य और संतान की दीर्घायु भी बनी रहती है. इस अवसर पर घाटों पर भक्तजन सूर्य देव की उपासना करते हैं, भजन गाते हैं और छठी मैया से आशीर्वाद की कामना करते हैं.

यह भी पढ़ें: Kidney Transplant Care Tips: किडनी ट्रांसप्लांट के बाद रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो बढ़ सकता है फेल होने का खतरा

chhath puja sandhya arghya shayari chhath puja sandhya arghya messages chhath puja sandhya arghya quotes in hindi sandhya arghya wishes in hindi Chhath puja sandhya arghya wishes Chhath Puja 2025 date Chhath Puja 2025
Advertisment