/newsnation/media/media_files/2025/05/23/qGNJqNXzQT0p8bi9S6Vx.jpg)
Bikini Purse Photograph: (Instagram)
24 मई तक चलने वाले इस फिल्म समारोह में बॉलीवुड की चमक-दमक भी जमकर नजर आ रही है, लेकिन इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का अनोखा बिकिनी पर्स चर्चा में बना हुआ है. कान्स में यह पर्स उर्वशी के गोल्डन गाउन के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था. इसने उनके लुक को बोल्ड और ग्लैमरस टच भी दिया. उर्वशी ने पर्स जिस तरह कैरी किया कि यह उनके पूरे लुक का सेंटर पॉइंट बन गया. आइए आपको इस पर्स के बारे में बताते है.
क्या होता है बिकिनी पर्स?
बिकिनी पर्स ऐसा हैंडपर्स है, जिसका डिजाइन महिलाओं के स्विमवियर यानी बिकिनी से लिया गया है. अपने डिजाइन की वजह से पर्स काफी चर्चा में है. उर्वशी रौतेला के इस पर्स को मशहूर डिजाइनर जूडिथ लीबर कॉउचर (Judith Leiber Couture) ने डिजाइन किया. इस पर्स का डिजाइन ब्रा से मिलता-जुलता है, जिसमें सामने की ओर डायमंड का नेकलेस लगा है. क्रिस्टल्स, मोती और मेटालिक लेदर से सजे इस पर्स में एक डिटैचेबल चेन भी है, जिसे उर्वशी ने हैंडहेल्ड स्टाइल में कैरी किया. इस पर्स की कीमत 5,31,695 रुपये बताई जा रही है.
क्या है इसकी खासियत
बिकिनी पर्स की खासियत इसका अनोखा डिजाइन और इसमें लगी कीमती चीजें हैं. यह पर्स न सिर्फ फैशन एक्सेसरी है, बल्कि एक आर्ट पीस भी है. जूडिथ लीबर के पर्स्स अक्सर क्रिस्टल्स, मोती और अन्य कीमती चीजों से बनाए जाते हैं. वहीं, पर्स का गोल्डन बस्ट डिजाइन और डायमंड नेकलेस इसे ज्यादा आकर्षक बना देता है. जूडिथ लीबर कॉउचर ऐसा ब्रांड है, जो अपने अनोखे और क्रिएटिव हैंडपर्स्स के लिए मशहूर है. इस ब्रांड के पर्स अक्सर सेलिब्रिटीज के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और ये अपनी बारीक कारीगरी के लिए जाने जाते हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड
कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखा यह पर्स न केवल उर्वशी के गोल्डन गाउन के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था, बल्कि इसने उनके लुक को एक बोल्ड और ग्लैमरस टच भी दिया. उर्वशी ने यह पर्स जिस तरह कैरी किया कि यह उनके पूरे लुक का सेंटर पॉइंट बन गया. बिकिनी पर्स का डिजाइन इतना अनोखा था कि यह न केवल फैशन स्टेटमेंट बन गया, बल्कि सोशल मीडिया पर #BikiniBagLook के रूप में ट्रेंड करने लगा.
ये भी पढ़ें- क्यों इंसान जानवर के साथ यौन संबंध बनाता है? जानिए इसके पीछे की वजह