क्या आपकी कार से है Cancer होने का खतरा? स्वास्थ्य पर खतरे को लेकर ICMR की स्टडी में हुआ खुलासा, जानें कैसे करें बचाव

Cancer Casuing Chemicals: हाल ही में हुए एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकांश वाहनों के केबिन की हवा में संभावित रूप से कैंसर पैदा करने वाले केमिकल मौजूद होते हैं. जब हम सांस लेते हैं तो ये हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं.

Cancer Casuing Chemicals: हाल ही में हुए एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकांश वाहनों के केबिन की हवा में संभावित रूप से कैंसर पैदा करने वाले केमिकल मौजूद होते हैं. जब हम सांस लेते हैं तो ये हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Cancer Casuing Chemicals

Cancer Casuing Chemicals

Cancer Casuing Chemicals: आज के दौर में आपने हर किसी के पास कार देखा होगा. लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से कम सफर करने लगे हैं. कार अब सिर्फ स्टेटस की बात नहीं बल्कि जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी कार कैंसर का भी कारण बन सकती है. हाल ही में ICMR की स्टडी में खुलासा हुआ है कि आपकी कार के अंदर कैंसर वाले केमिकल्स मौजूद है. चलिए आपको बताते हैं इससे बचने के तरीके के बारे में. 

Advertisment

कार के अंदर कैंसर वाले केमिकल्स 

ICMR की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकांश वाहनों के केबिन की हवा में संभावित रूप से कैंसर पैदा करने वाले केमिकल मौजूद होते हैं. जब हम सांस लेते हैं तो ये हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं. जो व्यक्ति कार में जितना अधिक समय बिताता है कैंसर का रिस्क उतना ही बढ़ जाता है. 

ICMR को मिली जांच की जिम्मेदारी

रिसर्च की जिम्मेदारी ICMR को दी गई है. यह मामला 8 मई 2024 को एक संज्ञान लेते हुए दर्ज किया गया था. इससे पूर्व इस मामले में NGT ने ICMR को 18 महीने का समय दिया था. इसमें फ्लेम रिटार्डेट्स केमिकल्स के ड्राइवरों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर की स्टडी का आदेश दिया गया था.

कैसे की गई रिसर्च?  

इस रिसर्च में 2015 से 2022 तक 101 कारों में केबिन वायु गुणवत्ता की जांच की गई. रिसर्च के परिणाम चौंकाने वाले थे. 99 फीसदी कारों में रिटार्डेट फ्लेम पाई गई जिसे टीसीआईपीपी कहा जाता है. अधिकांश कारों में दो और रिटार्डेट फ्लेम टीडीसीआईपीपी और टीसीईपी भी पाए गए जिन्हें कैंसरकारी माना जाता है. 

ऐसे करें बचाव 

  • अपनी कार को खुली जगह पर पार्क करें. 
  • खड़ी कारों में कम से कम समय बिताएं, खासकर गर्मी के दिनों में. 
  • प्राकृतिक सामग्री से बने सीट कवर का उपयोग करें. 
  • कारों की खिड़कियां खोलकर वेंटिलेशन बनाए रखें. 

यह भी पढ़ें: Noida News: आज से नोएडा में खुलेगा देश का पहला AI क्लीनिक, जानें क्या-क्या होंगी खूबियां

health tips cancer Cancer causes
Advertisment