/newsnation/media/media_files/2026/01/02/ai-clinic-in-noida-2026-01-02-12-27-24.jpg)
AI Clinic In Noida
Noida News: ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सेंटर फॉर मेडिकल इनोवेशन की तरफ से आज यानी 02 जनवरी 2026 को देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के केंद्र की स्थापना की जा रही है. इस कार्यक्रम में विदेश और देश के कई एक्सपर्ट जुड़ेंगे. ऐसे में चलिए हम आपको इस आर्टिकल में इसकी खूबियों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
AI क्लीनिक का उद्देश्य
इस पहल का उद्देश्य डॉक्टर और हेल्थ टेक स्टार्टअप्स को एक मंच पर लाकर एआई आधारित चिकित्सा समाधानों को परखना है. इससे जिम्स देश में एआई आधारित स्वास्थ्य नवाचार का एक अहम केंद्र बनकर उभरेगा. इस प्रोजेक्ट में आईआईटी कानपुर भी एक अहम भूमिक निभा रहा है. वह तकनीकी मार्गदर्शन शैक्षिक सहयोग और स्टार्टअप्स को इनक्यूबेशन सपोर्ट करेगा. क्लीनिक का संचालन देश विदेश के अनुभवी चिकित्सकों की निगरानी में किया जाएगा.
स्वास्थ्य सेवाओं में होगी AI की एंट्री
हर महीने डॉक्टर और स्टार्टअप्स के बीच सहयोगात्मक गतिविधियां और वास्तविक मरीजों पर एआई तकनीक का परीक्षण होगा. मरीजों की सुरक्षा, डाटा गोपनीयता और एआई उपयोग को इस क्लीनिक में प्राथमिकता दी जाएगी. स्वास्थ्य सेवाओं में एआई की एंट्री और नोएडा में 2 जनवरी से शुरू होगी.
क्या-क्या होंगी खूबियां
सरकारी अस्पताल में होगा भारत का पहला AI क्लिनिक
मासिक गतिविधियों के तहत चिकित्सक-स्टार्टअप सहयोग
वास्तविक दुनिया में AI परीक्षण और तैनाती के लिए संरचित प्रक्रिया
मरीजों की सुरक्षा और नैतिक AI उपयोग पर विशेष जोर
यह क्लीनिक न सिर्फ तकनीक को बढ़ावा देगी, बल्कि भविष्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Happy New Year 2026 Wishes Highlights: नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं... इन मैसेज और कोट्ज भेज दोस्तों को करें विश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us