/newsnation/media/media_files/2025/10/17/rama-ekadshi-2025-2025-10-17-10-25-09.jpg)
Rama Ekadshi 2025 (File Image)
Rama Ekadshi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का खास महत्व है जिसमें से रमा एकादशी का व्रत सबसे कठिन होता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है. एकादशी के दिन चावल नहीं खाना चाहिए ये नियम अधिकतर लोग जानते हैं लेकिन इस बात को लेकर कई लोगों के मन में कंफ्यूजन है कि एकादशी के दिन बाल धो सकते हैं या नहीं. साथ ही बाल-नाखून काटने से लेकर एकादशी के क्या नियम है चलिए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में.
एकदाशी के दिन बाल धोना चाहिए
मान्यताओं और धार्मिक परंपराओं के अनुसार, एकादशी के दिन बाल धोना बेहद अशुभ होता है. इस दिन बाल धोने से पुण्य नष्ट होते हैं.व्रत का फल नहीं मिलता है. विशेष तौर पर महिलाओं को तो एकादशी व्रत के दिन भूलकर भी बाल नहीं धोना चाहिए. इससे व्रत निष्फल हो जाता है. आध्यात्मिक ऊर्जा में कमी आती है. इसके अलावा घर में गरीबी भी आती है, घर की बरकत और सुख-समृद्धि चली जाती है. किसी भी शुभ कामों में रुकावटे आती हैं. बेहतर है कि एकादशी के दिन पहले ही बाल धोने का काम कर लें या एक दिन बाद करें.
एकादशी के दिन बाल-नाखून काटना
इसी तरह एकादशी तिथि के दिन बाल और नाखून भी नहीं काटना चाहिए. ऐसा करने से श्री हरि विष्णु भगवान नाराज हो सकते हैं. घर में मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है. एकादशी के पवित्र दिन बाल -नाखून काटने, कपड़े धोने, घर में पोछा लगाने जैसे काम करने से बचना चाहिए. वरना धन हानि के योग बनते हैं. साथ ही ग्रह दोष लगते हैं. कामों में रुकावटें आती हैं. किस्मत का साथ नहीं मिलता है जिससे हाथ आए अवसर या सफलता फिसल जाती है.
एकदाशी से जुड़े नियम
- इस व्रत में आप रात के समय बिस्तर पर न सोएं. जमीन पर सोना अच्छा माना जाता है.
- कांच के बर्तन में खाना नहीं खाना चाहिए. इस दिन झाडू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि, इससे चींटी छोटे जीव मर सकते हैं.
- इस दिन आप किसी को अपशब्द न कहें.अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें.
- इस दिन आप हरि का भजन करें.
- इस दिन आप गरीबों को दान कर पुण्य भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Diwali 2025: दिवाली पर क्या पहनें, जानिए कौन से रंग मां लक्ष्मी को करते हैं प्रसन्न?