Bluetooth Earphones Cancer Risk: क्या ब्लूटूथ से हो सकता है कैंसर का खतरा? एक्सपर्ट से जानें इसके पीछे का कारण

Bluetooth Earphones Cancer Risk: हमे कई चीजें ऐसी सुनने को मिलती हैं कि ये न करो वरना हेल्थ पर असर पड़ेगा वो न करो. चलिए ऐसे ही ब्लूटूथ को लेकर फैले एक अफवाह के बारे में आपको बताते हैं.

Bluetooth Earphones Cancer Risk: हमे कई चीजें ऐसी सुनने को मिलती हैं कि ये न करो वरना हेल्थ पर असर पड़ेगा वो न करो. चलिए ऐसे ही ब्लूटूथ को लेकर फैले एक अफवाह के बारे में आपको बताते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Bluetooth Earphones Cancer Risk

Bluetooth Earphones Cancer Risk

Bluetooth Earphones Cancer Risk: आज के दौर में बिना ब्लूटूथ के लोगों का गुजारा नहीं हो पाता है फिर चाहे वो ऑफिस कॉल हो या फिर म्यूजिक सुनना हो, घंटों कान  में लगे रहने वाले ब्लूटूथ को लेकर लोगों के मन में एक सवाल उठता रहता है कि क्या ब्लूटूथ से कैंसर का खतरा हो सकता है या नहीं? इंटरनेट पर वायरल दावों में तो यहां तक कहा जा रहा है कि इन्हें पहनना सिर के पास माइक्रोवेव रखने जैसा है. चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई के बारे में. 

Advertisment

क्या कहते हैं एक्सपर्ट 

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक एक्सपर्ट ने वीडियो के जरिए वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर स्थिति के बारे में बताया कि जिसमें एयरपॉड्स पहनने को माइक्रोवेव के संपर्क में आने जैसा बताया गया था. डॉ के अनुसार, यह तुलना पूरी तरह गलत है. उन्होंने बताया कि वायरलेस ईयरफोन से निकलने वाले रेडिएशन नॉन-आयोनाइजिंग होता है जो डीएनए को नुकसान नहीं पहुंचाता है. यही वजह है कि इसे कैंसर से सीधे तौर पर जोड़ने के सबूत अब तक नहीं मिले हैं. 

क्या ब्लूटूथ से हो सकता है कैंसर का खतरा?

एक्सपर्ट का कहना है कि ब्लूटूथ ईयरफोन से निकलने वाला रेडिएशन मोबाइल फोन की तुलना में बेहद कम होता है. आंकड़ों के मुताबिक, एयरपॉड्स  जैसे डिवाइस से मिलने वाला रेडिएशन मोबाइल फोन से करीब 10 से 400 गुना तक कम हो सकता है. ऐसे में अगर मोबाइल फोन के इस्तेमाल से कैंसर का कोई सबूत नहीं मिला है.

इन चीजों का दिया गया उदाहरण 

अक्सर कैंसर से जुड़े दावों को लेकर रिसर्च किया जाता है जिसमें चूहों को लंबे समय तक रेडियोफ्रीक्वेंसी रेडिएशन के संपर्क में रखा जाता है. इसमें नर चहों में कुछ खास तरह के कैंसर के मामलों में हल्की बढ़ोतरी देखी थी जबकि मादा चूहों में ऐसा कोई स्पष्ट असर नहीं दिखा. एक्सपर्ट के मुताबिक, मौजूदा साइंटफिक प्रमाणों के आधार पर यह कहना गलत होगा कि वायरलेस ईयरफोन कैंसर का कारण बनते हैं.

यह भी पढ़ें: Acharya Balkrishna Health Tips: सर्दियों में जरूर खाएं चने का साग, आचार्य बालकृष्ण ने बताए फायदे, शरीर भी रहेगा गर्म

cancer cancer risk
Advertisment