After Threading Tips: खूबसूरत दिखने के लिए महिलाओं को बहुत सारे ताम-झाम से गुजरना पड़ता है. कभी उन्हें हाथ-पैर में वैक्सिंग करवाते समय दर्द झेलना पड़ता है तो कभी आईब्रो थ्रेडिंग के बाद जलन सहनी पड़ती है. आजकल महिलाओं के अलावा कई सारे पुरुष भी आईब्रो सेट कराते हैं. इसको करवाने के बाद चेहरा काफी अलग और अच्छा दिखने लगता है. थ्रेडिंग कराने में दर्द तो होता ही है, लेकिन उसके बाद कई लोगों को जलन भी होती है. अगर आपको भी ये दिक्कत है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर थ्रेडिंग के बाद आपकी त्वचा लाल हो जाती है और उस पर जलन होने लगती है तो आपको कुछ नुस्खे अपनाने चाहिए. इनसे आपको काफी राहत मिलेगी. आइए जानते हैं इसके बारे में.
जलन होने पर एलोवेरा जेल लगाएं
आईब्रो थ्रेडिंग कराने के बाद अगर आपको जलन महसूस हो रही है तो आपको एलोवेरा जेल लगाना चाहिए. इससे त्वचा को ठंडक मिलेगी. एलोवेरा जेल को प्रभावित जगह पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें.
कॉटन बॉल से लगाएं गुलाब जल
अगर आपको जलन हो रही है तो आप गुलाब जल का इस्तेमाल करें. त्वचा को हाइड्रेटेड बनाता है. इसके इस्तेमाल के लिए कॉटन बॉल को गुलाब जल में भिगोकर आईब्रो के आसपास लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें. इससे भी आपको तत्काल राहत मिलेगी.
शहद करेगा जलन कम
शहद में पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग गुण जलन को कम करते हैं. हल्की मात्रा में शुद्ध शहद लें और जलन वाली जगह पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें.
प्रभावित जगह पर रखें खीरे की स्लाइस
जलन कम करने के लिए आप प्रभावित जगह पर खीरे की स्लाइस रखें. इसे 5-10 मिनट तक रखें. इसके बाद हटा दें. खीरे की प्राकृतिक ठंडक आपको राहत पहुंचाएगी.
सूजन और जलन तुरंत कम करने के लिए लगाएं आइस क्यूब
बर्फ लगाने से त्वचा की सूजन और जलन तुरंत कम होती है. इसके लिए एक साफ कपड़े में बर्फ का टुकड़ा लपेटकर आईब्रो के आसपास हल्के-हल्के 2-3 मिनट तक घुमाएं. ध्यान रखें कि बर्फ को सीधा त्वचा पर न लगाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: Face Glow: चेहरे पर चमक लाने के लिए सोने से पहले लगाएं ये 5 ऑयल, दिखेंगे गजब के फायदे