Face Glow: चेहरे पर चमक लाने के लिए सोने से पहले लगाएं ये 5 ऑयल, दिखेंगे गजब के फायदे

Face Glow: ऑयल लगाने से स्किन मुलायम और ग्लोइंग बनती है. यहां हम उन्हीं तेलों के नाम बताने वाले हैं जिन्हें रात में सोते वक्त चेहरे पर लगाने से सुबह ग्लोइंग स्किन मिल सकती है.

author-image
Neha Singh
New Update
Face Glow (1)Face Glow (1)

Face Glow Photograph: (news nation)

Face Glow: मौसम बदल रहा है. ऐसे में इसका असर सेहत के साथ-साथ त्वचा पर भी देखने को मिल रहा है. दिन में तेज धूप और हवाओं के चलते त्वचा की नमी खोने सी लगी है. ड्राई हवा त्वचा से नमी छीन लेती है, जिससे स्किन खुरदरी और फटी हुई नजर लगने लगती है. इस समस्या को दूर करने के लिए लोग मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं. मॉइश्चराइजर लगाने से कुछ वक्त तो स्किन मुलायम रहती है लेकिन थोड़ी देर बाद वो फिर से बेजान नजर आने लगती है. ऐसे में आप चेहरे पर चमक लाने और स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए रात में कुछ खास ऑयल लगा सकते हैं. ये ऑयल आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देंगे. ड्राई स्किन के लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.  

Advertisment

चेहरे पर लगाने के लिए बेस्ट ऑयल (Best Facial Oils)

बादाम का तेल- चेहरे पर चमक लाने और स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल करें. इसमें विटामिन-ई होता है. इसे लगाने से डार्क सर्कल्स और फाइन लाइन्स कम होती हैं. 
जैतून का तेल- जैतून का तेल लगाने से त्वचा को नमी मिलती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-ई होता है जो स्किन को डैमेज होने से बचाता है.
नारियल का तेल- नारियल का तेल स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करता है. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. जोकि स्किन को नुकसान से बचाते हैं. यह एक्ने और मुहांसों को कम करने में भी मदद करता है.
एवोकाडो ऑयल- आजकल दिन में तेज धूप निकलने लगी है. ऐसे में धूप  से रंगत खराब होने से बचाने के लिए आप रात में सोने से पहले एवोकाडो ऑयल लगा सकती हैं. यह त्वचा को सूरज की रोशनी से होने वाले नुकसान से बचाता है. इसमें विटामिन-ई, डी और ए होता है, जो त्वचा को पोषण देते है. 
आर्गेन ऑयल- आर्गेन ऑयल लगाने से स्किन ग्लो करती है. साथ ही सॉफ्ट भी होती है. इसमें विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट करते हैं.

ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें?

रात को सोने से पहले लगाएं

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए रात को सोने से पहले फेस को साफ करके थोड़ा-सा ऑयल लें और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें.

इन बातों का रखें ध्यान 

पैच टेस्ट- किसी भी नए ऑयल को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
कम मात्रा में करें इस्तेमाल- चेहरे पर ऑयल को लगाने के लिए कम मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए. ज्यादा ऑयल लगाने से त्वचा पर चिपचिपाहट महसूस हो सकती है.

स्किन के हिसाब से करें अप्लाई 

ऑयली स्किन- अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो चेहरे पर ऑयल का इस्तेमाल न करें.
कॉम्बीनेशन स्किन- अगर आपकी स्किन कॉम्बीनेशन स्किन है, तो आप ऑयल को केवल ड्राई हिस्सों पर लगा सकते हैं.

ऑयल्स को लगाने के फायदे

  • फेस ऑयल त्वचा की ऊपरी परत में नमी को लॉक करते हैं, जिससे त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेट रहती है.
  • ये ऑयल लगाने से त्वचा को पोषण देते हैं. उसे मुलायम और चमकदार बनाते हैं.
  • कुछ ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो एक्ने और मुहांसों को कम करने में मदद करते हैं.
  • ये ऑयल फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं.
  • कुछ ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: चेहरे से हटाना है उम्र का असर तो डाइट में शामिल करें खास चीजें

Face glow Tips in Hindi face glowing tips Best Facial Oils Face Glow Natural Face Glow
      
Advertisment