आज के समय में इंटरनेट की दुनिया में जो हो रहा है, उसकी तो कल्पना भी नहीं की जा सकती. खासकर इंटरनेट पर बढ़ते रोमांस ने अतरंगी चीजों को भी जन्म दिया है. एक सर्वे में ऐसा ही चौकाने वाला नतीजा सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि लड़के अपनी मोहब्बत से पहले ही अपने प्राइवेट पार्ट की फोटो लड़कियों को भजेने लगते हैं. सर्वे में शामिल आधी लड़कियों ने इस गंदी बात को माना भी है. इसका सबसे बुरा रिजल्ट ये होता है कि जब लड़कियां अपना मैसेज कहीं बाहर पब्लिक में खोलने से डरती है.
लड़के बिना मांगे क्यों भेजते हैं फोटो
रिपोर्ट के मुताबिक, आज के जमाने का साइबर फ्लैशिंग है. जब से मोबाइल कैमरा और डेटिंग एप्स आए हैं तह से इस तरह की गंदी फोटो भेजने का ट्रेंड सा चल गया है. करीब आधी लड़कियां इस तरह की अजीब-अजीब सी फोटोज न चाहते हुए भी रिसी कर रही है. हैरान की बात ये है कि इनमें से अधिकांश लड़कियां इसकी डिमांड नहीं बल्कि लड़के बिना कहे ये भेजना पसंद करते हैं.
नोर्डिक डिजिटल राइट्स एंड इक्वेलियी फाउंडेशन ने सर्वे में ये जानने की कोशिश की आखिर लड़के ऐसा क्यों करते हैं? इसमें पता चला कि वे पोर्न डैमेज के शिका हो जाते हैं. यानी मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखकर कुंठित हो गए हैं. उन्हें ये लगता है कि ये गंदे फोटोज भेजना बिल्कुल भी गलत नहीं है. हाालंकि अलग-अलग पुरुषों में इस तरह के व्यवहार के कई अलग कारण सामने आए हैं. लड़के अपनी यौनिकता को व्यक्त करने के तरीके का गलत इस्तेमाल करते हैं.
रील और रियल में फर्क भूल जाते हैं लड़के
ज्यादातर पोर्नोग्राफी में लड़कों के प्राइवेट पार्ट को इस तरह पेश किया जाता है कि लड़कियां इससे बहुत खुश होती हैं. वहीं फिर लड़कों को लगता है कि रियल में भी लड़कियां इसी से खुश होती हैं. यही कारण है लड़के अपने निजी अंगों की फोटो को बिना उसकी अनुमति से उसे भेज देते हैं. इसके अलावा लड़के ये सोचते हैं कि लड़कियां खुश होकर अपनी फोटोज भी भेजेंगी. स्कैवेंडियन देशों में एक लड़के 30-30 लड़कियों को अपनी यह तस्वीर भेज देते हैं.
ये भी पढ़ें-संबंध बनाने से पहले भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, वरना शरीर बन जाएगा बीमारियों का घर!
ये भी पढ़ें-पीरियड्स के दौरान ब्लड क्लॉट्स के आने के हो सकते हैं कारण, इस बातों का रखें ध्यान