रोमांटिक डिनर के लिए नए साल के मौके पर पार्टनर को लेकर जाएं इन जगहों पर, यादगार बनेगी शाम

Best romantic dinner places: अगर आप इस दिन की पहली शाम को यादगार और खास बनाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर या वाइफ के साथ दिल्ली-NCR की कुछ बेस्ट जगहों पर जा सकते हैं.

Best romantic dinner places: अगर आप इस दिन की पहली शाम को यादगार और खास बनाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर या वाइफ के साथ दिल्ली-NCR की कुछ बेस्ट जगहों पर जा सकते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Best Place for Romantic Date

Best Place for Romantic Date

Best romantic dinner places: नए साल ने दस्तक दे दी है. ऐसे में अगर आप इस दिन की पहली शाम को यादगार और खास बनाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर या वाइफ के साथ दिल्ली-NCR की कुछ बेस्ट जगहों पर जा सकते हैं. यहां आपको न केवल क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा बल्कि खाने-पीने के भी बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. नए साल पर अपने पार्टनर के साथ समय बताने के लिए रोमांटिक डिनर से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में.

कनॉट प्लेस

Advertisment

अगर आप रोमांटिक डिनर के बाद थोड़ा बाहर घूमकर टाइम बिताना चाहते हैं तो फिर आपके लिए कनॉट प्लेस बेस्ट रहेगा. यहां हमेशा चहल-पहल रहती है. सीपी (कनॉट प्लेस) को दिल्ली का दिल माना जाता है. यहां आपको एक से बढ़कर एक रोमांटिक डिनर स्पॉट मिल जाएंगे. 

हौज खास

अगर आप अपने पार्टनर को रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर पर ले जाना चाहते हैं तो आपको हौज खास जाना चाहिए. यहां आपको ऐसे बहुत सारे स्पॉट मिल जाएंगे, जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. इसके साथ ही खाने के लिए यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. 

ग्रेटर कैलाश

अगर आप अपने पार्टनर को लग्जरी रेस्टोरेंट में रोमांटिक डेट पर ले जाना चाहते हैं तो आपके लिए ग्रेटर कैलाश अच्छा ऑप्शन रहेगा.  यह दिल्ली की सबसे पौश इलाकों में आता है. यहां एक से बढ़कर एक लग्जरी रेस्टोरेंट आपको मिल जाएंगे. कपल्स के लिए यहां कई ऐसी जगह हैं जहां उन्हें बेहद अलग ही वाइब महसूस होगी. 

गुड़गांव

अगर आप रोमांटिक डिनर के साथ अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो आपको गुड़गांव जाना चाहिए. यहां पर कई ऐसे रेस्टोरेंट हैं, जहां पर आपको सभी तरह फूड ऑप्शन मिल जाएंगे. इसके साथ ही आप यहां पैदल भी बहुत कुछ एक्सप्लोर कर सकते हैं. कम बजट में यहां घूमना बेहतरीन ऑप्शन है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Oyo Rooms: दिल्ली-NCR नहीं नए साल पर इस शहर में हुई सबसे ज्यादा बुकिंग

romantic restaurants in delhi romantic dinner places in delhi romantic dinner places romantic dinner
Advertisment