लहंगे की बजाए शादी-फंक्शन में पहनें राजस्थानी ट्रेडिशनल आउटफिट, एसेसरीज से भी मिलेगी मदद

Fashion Tips: किसी भी शादी-फंग्शन में आप लहंगे की बजाए राजस्थानी परिधान पहन सकती हैं. यहां हम आपके लिए लुक का पूरा आइडिया बताने जा रहे हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Rajputi Poshak

Rajputi Poshak Photograph: (social media)

Fashion Tips: राजस्थानी संस्कृति और सभ्यता के साथ-साथ वहां के रीति-रिवाज और पहनावा देश ही नहीं विदेश में भी फेमस है. राजस्थानी पहनावे को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उसे देखते है लोगों के मन से एक ही बात निकलती है कि भारत में संस्कृति और सभ्यता अभी तक जीवंत है. समय के साथ यूं तो कपड़ों में फैशन का तड़का लगा, लेकिन राजस्थानी ट्रेडिशनल आउटफिट आज भी पारंपरिक ही नजर आते हैं. ऐसे में अगर आप राजस्थान से नहीं लेकिन आपको वहां की राजपूती ड्रेस बहुत पसंद है तो आप इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं. किसी भी शादी-फंग्शन में आप लहंगे की बजाए राजस्थानी परिधान पहन सकती हैं. यहां हम आपके लिए लुक का पूरा आइडिया बताने जा रहे हैं. 

Advertisment

 राजस्थानी पोशाक 

राजस्थान में अलग तरह की ट्रेडिशनल लहंगा चोली पहनी जाती है जिसे राजस्थानी पोशाक या राजपूती ड्रेस कहते हैं. आप भी किसी की शादी या पूजा में लहंगे की बजाए इसे पहन सकती हैं. इसमें बूटा डिजाइन, दबका वर्क और जरकिन का काम होता है. इसमें दो वैराइटी रहती है. एक लाइट तो दूसरी काफी हैवी रहती है. अपनी पसंद के अनुसार आप इसे चुन सकती हैं. अक्सर पोशाक और उसके ब्लाउज पर सेम डिजाइन होता है. वहीं चुन्नी में गोटा वर्क रहता है. ये आपको मार्केट के अलावा ऑनलाइन बड़ी आसानी से मिल जाएगी. 

राजस्थानी जूलरी

राजस्थानी पोशाक के साथ आपको लुक को कंप्लीट करने के लिए जूलरी भी वहां की महिलाओं की तरह पहनें. राजस्थानी पोशाक के साथ आप बाजूबंद, माथा पट्टी, बरोला, नथ पहनें. इसके साथ ही बेसर जरूर जूलरी में शामिल करें. 

राजस्थानी मोजड़ी 

राजस्थानी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ लुक को निखारने के लिए राजस्थानी मोजड़ी भी पहनें. आपको कई सारे अलग-अलग डिजाइन के ऑप्शन मार्केट में मिल जाएंगे. जिसे आप अपने लहंगे के साथ मिक्स मैच करके स्टाइल कर सकती हैं. इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit: वाइन कलर की साड़ी में धक-धक गर्ल ने खूबसूरत लुक किया शेयर, शादी-पार्टी में ऐसे करें रीक्रिएट

 

Rajasthani traditional outfit idea fashion news in hindi rajasthani poshaak Fashion News latest Fashion News in hindi
      
Advertisment