/newsnation/media/media_files/2025/03/06/skQKSE9lTtTik6IUfw2s.jpg)
Best International Womens Day gift ideas under Rs 1000 Photograph: (News Nation)
Women's Day In 2025: महिला दिवस उन सभी महिलाओं के योगदान और संघर्ष को सम्मान देने का दिन है, जिन्होंने सोसायटी, फैमिली और वर्कस्पेस में अपनी अहम भूमिका निभाई है. यह मौका केवल बधाइयों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे खास बनाने के लिए उनको एक ऐसा गिफ्ट देना चाहिए जो आपकी भावनाओं को सही तरीके से व्यक्त कर सके. महंगे गिफ्ट जरूरी नहीं होते, बल्कि सही मायनों में खास वही होता है जो दिल से दिया जाए. अगर आपका बजट 1000 रुपये तक का है, तो भी कई ऐसे खूबसूरत और यादगार गिफ्ट्स उपलब्ध हैं जो इस दिन को और भी खास बना सकते हैं.आइए जानें.
1. पर्सनलाइज्ड गिफ्ट
महिलाएं इमोशनल गिफ्ट्स को ज्यादा पसंद करती हैं. आप फोटो प्रिंट वाला मग, नाम लिखवाया हुआ पेन, कस्टमाइज्ड कीचेन या कुशन गिफ्ट कर सकते हैं. बाजार में यह सब 500 से 1000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगा.
2. स्किनकेयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स
अच्छी स्किन केयर हर महिला की पसंद होती है. आप ब्यूटी किट, फेस मास्क, लिप बाम, परफ्यूम या नेल पेंट सेट गिफ्ट कर सकते हैं. अच्छे ब्रांड्स के ये प्रोडक्ट्स 1000 रुपये के अंदर मिल जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
3. ट्रेंडी ज्वेलरी
इयररिंग्स, पायल, ब्रेसलेट या स्टाइलिश रिंग, ज्वेलरी हमेशा से महिलाओं की फेवरेट रही है. लोकल मार्केट या ऑनलाइन स्टोर्स पर आपको 1000 रुपये के अंदर खूबसूरत ऑप्शंस मिल जाएंगे.
4. चॉकलेट और ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट बॉक्स
आप कन्फ्यूज हैं कि क्या गिफ्ट दें, तो चॉकलेट बॉक्स या ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट पैक एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह गिफ्ट सिंपल होने के साथ-साथ हमेशा पसंद किया जाता है.
5. किताबें
वह पढ़ने की शौकीन हैं, तो उनकी पसंद की कोई किताब गिफ्ट करें. सेल्फ-हेल्प बुक, मोटिवेशनल बुक या उनकी पसंदीदा ऑथर की कोई नई किताब चुनें. यह गिफ्ट उनके लिए नॉलेज और इंस्पिरेशन का काम करेगा.
महिला दिवस पर गिफ्ट महंगा नहीं, बल्कि स्पेशल होना चाहिए. 1000 रुपये के अंदर भी आप ऐसा तोहफा दे सकते हैं, जो दिल को छू जाए. तो इस बार महंगे गिफ्ट्स की जगह कुछ ऐसा दें, जो इमोशंस और प्यार से भरा हो.
ये भी पढ़ें- Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.