Hair Style: शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है. ऐसे में महिलाएं खुद को खूबसूरत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि भी आने वाली है. इस दिन भी सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके व्रत रखती हैं. ऐसे में अगर आप किसी फंग्शन में जाने वाली हैं या फिर पूजा के लिए नई नवेली दुल्हन की तरह तैयार होने वाली हैं तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम का है.
आमतौर पर महिलाएं कर्लिंग, ओपन हेयर, बन (जूड़ा) स्टाइल करती हैं. लेकिन उनमें अक्सर इस बात को लेकर कंफ्यूजन रहता है कि साड़ी या लहंगे के साथ कौन सा हेयरस्टाइल ज्यादा अच्छा लगेगा. यहां हम कुछ ऐसे हेयरस्टाइल लेकर आए हैं जिन्हें आप लहंगा या साड़ी किसी पर भी बना सकती हैं. इससे आपको मार्डन लुक मिलेगा.
ट्रेडिशनल बन
/newsnation/media/media_files/2025/02/24/Ggj65zcwpmpHOzD4xTts.jpeg)
अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो ट्रेडिशनल बन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. इसे बनाकर आप गजरा, मोगरे के फूल या हेयर एक्सेसरीज लगा सकती हैं. ये एथनिक आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा.
साइड ब्रेडेड बन
/newsnation/media/media_files/2025/02/24/FOTFqx93reUXbAqUKwGj.jpeg)
ट्रेडिशनल लुक में मॉर्डन ट्विस्ट देने के लिए साइड ब्रेडेड बन बना सकती हैं. ये भी ट्रेडिशनल वियर के साथ अच्छा लगेगा. इसको आप फूलों और बीड्स से सजा सकती हैं.
लूज ब्रेड क्राउन
/newsnation/media/media_files/2025/02/24/6v1kDAoQLVs3H4R5zcE8.jpeg)
एलिगेंट लुक के लिए आफ लूज ब्रेड क्राउन ट्राई करें. इस हेयरस्टाइल को देखकर लगता है कि आपके सिर के चारों तरफ क्राउन लगा हुआ है. साड़ी या लहंगे के साथ यह हेयरस्टाइल परफेक्ट लगेगा.
बन विथ जूड़ा पिन
/newsnation/media/media_files/2025/02/24/FSK1a5wYGO0JPSl8koBF.jpeg)
अगर आपको जल्दी कोई हेयरस्टाइल बनाना है तो आप जूड़ा पिन के साथ हाई या लो बन बना सकती हैं. ये हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. इसे मैचिंग ज्वेलरी और गजरे के साथ पेयर करें.
हाफ एंड हाफ हेयरस्टाइल
/newsnation/media/media_files/2025/02/24/sRmmzwWlLpb7L9lXmpJ1.jpeg)
ट्रेडिशनल या एथनिक दोनों तरह की ड्रेसिंग पर यह हेयरस्टाइल अच्छा लगाता है. इसमें आधे बाल ऊपर और आधे नीचे होते हैं. इसमें बालों को हल्का सा फ्रिजी लुक देकर सजा सकती हैं.
फूलों के साथ लॉन्ग पोनीटेल
/newsnation/media/media_files/2025/02/24/SVfu2caMP1ob8p1MoCGG.jpeg)
इंडियन पहनावे के साथ लंबी चोटी बनाने का सोच रही हैं तो फूलों के लॉन्ग पोनीटेल बनाएं. इसे आप पसंदीदा फूलों के साथ सजा सकती हैं. यह कैरी करने में भी काफी आसान होता है.
ब्रेडेड ओपन बन
/newsnation/media/media_files/2025/02/24/6mkCx7nazUF7k87bcfdj.jpeg)
अगर आप बालों को खुला रखना पसंद करती हैं तो ब्रेडेड ओपन हेयर ट्राई करें. यह हेयरस्टाइल आपको सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देगा, जो आपकी साड़ी या लहंगे के साथ पूरी तरह फिट बैठेगा.
फिशटेल ब्रेड
/newsnation/media/media_files/2025/02/24/TtqtqDBGk3UjM1ls8D2H.jpeg)
अगर आप स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं. इसे हाइलाइट्स या छोटे फूलों से सजाया जा सकता है. यह आपको एथनिक लुक देगा.
वाटरफॉल ब्रेडेड हेयरस्टाइल
/newsnation/media/media_files/2025/02/24/UoDrpKW4FQnY4QPlfZF3.jpeg)
इसमें बालों की लटें खुलकर किसी झरने की तरह लगती हैं. इसमें वाटरफॉल की तरह ब्रेड की हेयरस्टाइल बनाई जाती है.ट्रेडिशनल और एथनिक आउटफिट के साथ अच्छा लगेंगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: दुल्हन बनने से पहले सीख लें ये ट्रेंडी आई मेकअप हैक्स, आंखें दिखेंगी बड़ी और खूबसूरत