सर्दी में घर को गर्म रखने के लिए ये हैं ब्रांडेड रूम हीटर, कौन सा चुनें और क्या सावधानियां बरतें?

Best Room Heater 2025: रूम हीटर चुनते समय कमरे का साइज के अलावा इन चीजों का अगर ध्यान रखते हैं. तो फिर आप अपने लिए एक बेस्ट रूम हीटर चुन सकते हैं. जान लीजिए किन चीजों पर ध्यान देना है जरूरी.

Best Room Heater 2025: रूम हीटर चुनते समय कमरे का साइज के अलावा इन चीजों का अगर ध्यान रखते हैं. तो फिर आप अपने लिए एक बेस्ट रूम हीटर चुन सकते हैं. जान लीजिए किन चीजों पर ध्यान देना है जरूरी.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Best Room Heater 2025

Best Room Heater 2025

Best Room Heater 2025: सर्दियां शुरू हो गई है ऐसे में लोग बाजार से कई तरह के रूम हीटर खरीदना शुरू कर देते हैं, लेकिन जब सर्दियों के लिए एक सही रूम हीटर चुनने का समय आता है तो सबसे बड़ा कंफ्यूजन यही रहता है कि आखिर कौन-सा रूम हीटर लेना सही होगा? लेकिन आप घबराए नहीं आपकी इस कंफ्यूजन का हल आपको यहां मिल सकता है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे में बेस्ट और ब्रांडेड रूम हीटर लेकर आए है जो आपको सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ पावरफुल वॉट क्षमता भी मिलती है. तो आइए इन हीटर के बारे में जानते हैं ताकि आप अपने कमरे के साइज, बजट और जरूरत के हिसाब से सही विकल्प चुन सकते हैं. 

Advertisment

ये हैं बेस्ट रूम हीटर 

Orient Electric Comforter

Orient का रूम हीटर मार्केट में काफी मशहूर है. यह एक APTC फैन हीटर है जिसमें टच डिस्प्ले मिलता है और यह बिल्कुल साइलेंट चलता है. बड़े कमरों के लिए यह एक दमदार ऑप्शन माना जाता है. इसके अलावा इसमें 2900W की पावर आउटपुट और S-शेप्ड फिन्स दिए गए हैं जो कमरे को तेजी से गर्म कर देते हैं. यह एक प्रीमियम हीटर है जो जल्दी और लंबे समय तक हीटिंग देता है. इसकी कीमत करीब 9,699 है. 

Havells Room Heater 

Havells का यह बजट-फ्रेंडली रूम हीटर काफी बढ़िया है. इसकी सबसे खास बात है कि यह पूरी तरह साइलेंट चलता है. रात में भी बिना किसी आवाज के काम करता है. यह कमरे की हवा को सूखा नहीं बनाता, इसलिए सांस लेने में भी दिक्कत नहीं होती. इसकी असली कीमत ₹16,799 है, लेकिन फिलहाल आप इसे सिर्फ ₹10,299 में खरीद सकते हैं.

Bajaj Majesty RH 9F Plus 

बजाज का यह रूम हीटर आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. इस रूम हीटर में 9 फिन्स लगे होते हैं जो कमरे को तेजी से और सामान रूप से गर्म करने में आसान होते हैं. यह 2400 वॉट पावरफुल हीटिंग तकनीक के साथ आता है और इसमें आपको 3 हीट सेटिंग्स मिलती है, जिसे आप जरूरत अनुसार अपने आप एडजस्ट कर सकते हैं. इसमें एंटी-लीक फिन्स लगे होते हैं, जो काफी टिकाऊ होते हैं और हीटर को लंबे समय तक खराब होने से बचाते हैं. 

हीटर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान 

अगर आपका रूम अगर रूम छोटा है तो हेलोजन हीटर काम आ सकता है लेकिन अगर मीडियम साइज रूम है तो फैन हीटर और अगर रूम का साइज बड़ा है तो ऑयल हीटर लेना सही होगा. हीटर का इस्तेमाल करते वक्त कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना जरूरी है जैसे कि हीटर को सोने से पहले चलाएं और सोते वक्त बंद कर दें. सोने के बाद भी हीटर चलता रहना सेफ नहीं है, हेलोजन और फैन हीटर रूम में हवा को ड्राई कर देते हैं जिससे ऑक्सीजन लेवल घट सकता है. इसलिए वेंटिलेशन के लिए थोड़ा स्पेस जरूर छोड़ना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: सुंदर-सुंदर दिखने वाले फैंसी कंबल क्या बनते हैं कैंसर और अस्थमा का कारण? फेफड़े और त्वचा को पहुंचाता है नुकसान

Best Room Heater In India Best Room Heater For Bedroom Best Room Heater Best Room Heater Price
Advertisment