/newsnation/media/media_files/2025/11/10/waxing-tips-2025-11-10-14-30-39.jpg)
Waxing Tips
Beauty Tips:वैक्सिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिए आप शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं. बालों को जड़ से हटाने के कारण वैक्सिंग के बाद त्वचा साफ नजर आती है. शेविंग की तुलना में,वैक्सिंग के बाद, बाल फिर से उगने में समय लगता है. वैक्सिंग के बाद जो नए बाल उगते हैं वे अक्सर मुलायम और पतले होते हैं. वैक्सिंग के जरिए इंग्रोनहेयर्स की समस्या भी दूर हो जाती है. नियमित वैक्सिंग से त्वचा को साफफ रखने में मदद मिलती है. लेकिन वैक्सिंग प्रक्रिया में अगर थोड़ी भी गलती हो जाए तो त्वचा को इसका नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी 5 गलतियों के बारे में बताएंगे जिन्हें अक्सर लोग वैक्सिंग के बाद करते हैं.
वैक्स करवाने के बाद ना करें ये गलतियां
अगर आप भी वैक्सिंग के बाद एलोवेरा जेल लगाते हैं तो यह आदत आज ही बदल लें. अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो त्वचा में एलोवेरा जेल लगाने से जलन और काले धब्बे हो सकते हैं. कॉस्मेटिकएलोवेरा जेल में केमिकल्स होते है इसलिए इन्हें वैक्सिंग के बाद नहीं लगाना चाहिए. एलोवेरा जेल में मौजूद ऑर्टिफिशियल खुशबू और प्रिजर्वेटिव्स के कारण वैक्सिंग वाली त्वचा में जलन उठ सकती है.
वैक्सिंग के बाद धूप में जाना
अगर आप वैक्सिंग कराने के तुरंत बाद धूप में जाते हैं तो ये त्वचा के लिए हानिकारक होता है. वैक्सिंग के बाद सेंसिटिव हो जाती है और सीधी धूप के संपर्क में आने से त्वचा में जलन, रेडनेस और काले धब्बे हो सकते हैं. इसलिए धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें और कोशिश करें कि कम से कम वैक्सिंग के 24 घंटे तक धूप से बचें.
गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना
वैक्सिंग के बाद गर्म या गुनगुने पानी से नहाने या त्वचा को साफ करने से बुरा असर पड़ता है. गर्म या गुनगुना पानी त्वचा की सेंसिटिविटी को बढ़ा सकता है और इससे त्वचा में जलन और काले धब्बे हो सकते हैं. वैक्सिंग के बाद कम से कम 24 घंटे तक ठंडे पानी का इस्तेमाल करें.
त्वचा को स्क्रब करें
वैक्सिंग के बाद त्वचा को स्क्रब करने से त्वचा की ऊपरी परत को नुकसान हो सकता है जिससे त्वचा काली पड़ सकती है. त्वचा को स्क्रब या किसी भी कठोर सामग्री से रगड़ने से बचें. अगर स्क्रब करना जरूरी हो तो कम से कम 48 घंटे बाद ही हल्के हाथों से स्क्रब का इस्तेमाल करें.
वैक्सिंग के बाद टाइट कपड़े पहने
वैक्सिंग के बाद टाइट कपड़े पहनने से त्वचा पर रगड़ और दबाव पड़ता है, जिससे त्वचा में जलन हो सकती है और त्वचा काली पड़ सकती है. खासकरउनक्षेत्रोंमेंजहांवैक्सिंग की गई हो, ढीले और सूती कपड़े पहनना चाहिए ताकि त्वचा सांस ले सके और किसी भी तरह की रगड़ से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें: लिप बाम से लेकर ब्लश पाउडर तक, घर पर मिनटों में चुकंदर से बनाएं ये 5 ब्यूटी प्रोडक्ट्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us