Beauty Care Tips: चेहरे की डेड स्किन से पाना चाहती है छुटकारा? तो आंवले से ऐसे बनाएं होममेड फेस पैक

Beauty Care Tips: आंवले में भरपूर मात्रा में विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लामेट्री गुण होते हैं, जो चेहरे की डेड स्किन को दूर कर, झुर्रियों और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं.

Beauty Care Tips: आंवले में भरपूर मात्रा में विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लामेट्री गुण होते हैं, जो चेहरे की डेड स्किन को दूर कर, झुर्रियों और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Beauty Care Tips

Beauty Care Tips

Amla Face Pack For Glowing Skin:आंवला पौष्टिक गुणों से भरपूर होता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लामेट्री गुण शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसी के साथ आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिनC, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लामेट्री गुण होते हैं, जो चेहरे की डेडस्किन को दूर कर, झुर्रियों और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं. ऐसे में अगर आप कम खर्च और बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट लगाए बेदाग और निखरी त्वचा चाहते हैं तो आंवला का फेसपैक लगाकर ट्राई कर सकते हैं. इस आर्टिकल में जानिए आंवला का फैस  पैक कैसे बनाएं और इसके फायदे के बारे में.

Advertisment

आंवला फेसपैक कैसे तैयार करें?

अगर आप घर पर आंवला का फैसपैक बनाना चाहती हैं तो सिर्फ कुछ चीजों की जरूरत होगी. जैसे आंवला पाउडर, गुलाब, जल और हल्दी पाउडर. इसके बाद फैसपैक बनाने के लिए आप आंवले के पाउडर में गुलाब जल और हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे और गर्दन पर लगा सकते हैं.

आंवला फेसपैक लगाने के क्या फायदे होते हैं?

आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है जो चेहरे को गहराई से पोषण देता है. यह डेडस्किन को रिपेयर करता है जिससे चेहरा चमकदार दिखता है. साथ ही आंवले का फेसपैक नियमित रूप से इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग धब्बे और झूर्रिया भी कम करने में मदद मिलती है.

आंवला फेसपैक कैसे लगाएं?

आंवला फेसपैक लगाने के लिए एक बाउल में 2 से 3 चम्मच आंवला पाउडर लें. इसमें 1 से 2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं. अब इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से पेस्ट तैयार करें और आपका होममेड आंवला फेसपैक तैयार है. आंवला फेसपैक लगाने का तरीका यह है कि सबसे पहले चेहरे को हल्के साबुन और पानी से साफ करें. हल्के गीले चेहरे पर आंवला फेसपैक लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो लें. 

ध्यान देने योग्य बातें

  • अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो पैक लगाने से पहले थोड़ी मात्रा में पैचटेस्ट कर लें.
  • आंखों के आसपास बहुत करीब न लगाएं.
  • अगर किसी सामग्री से एलर्जी हो, तो उसे प्रयोग न करें.

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: वैक्स करवाने के बाद भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना काली पड़ सकती है त्वचा

Glowing Skin Tips glowing skin tips in hindi Homemade Face Pack amla face pack homemade beauty tips beauty care tips
Advertisment