/newsnation/media/media_files/2025/02/03/yZ4gtjJxD2b1pL5RC6P7.jpeg)
Badrinath Dham Opening Date 2025 Photograph: (news nation)
Char dham yatra 2025: चारधाम की यात्रा करना हर हिंदू का सपना होता है. साल 2025 में एक बार फिर चार धाम के कपाट खोलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों की वजह से केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ के कपाट भक्तों के लिए बंद कर दिए जाते हैं. इसे अप्रैल-मई में दोबारा भक्तों के लिए खोला जाता है. ऐसे में इस साल बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा कर दी गई है. अगर आप भी वहां जाना चाहते हैं और भीड़ से बचना चाहते हैं तो अभी से तैयारी शुरू कर दीजिए. बद्रीनाथ के कपाट कब खुलेंगे? आइए जानते हैं इसके बारे में.
बद्रीनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे?
भक्तों के लिए बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे खोल दिए जाएंगे. चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल होगी. इस अवसर पर राज दरबार से गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा निकाली जाएगी.
2025 में कब खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट?
भक्तों में केदारनाथ जाने के लिए एक अलग ही उत्साह होता है. 2025 में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है. बीते साल 2024 में 10 मई को कपाट खोले गए थे.
चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं?
अगर आप 2025 में चार धाम यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो उसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें. इस इस यात्रा पर जाने वाले भक्तों के लिए बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से करवा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: शिमला-मसूरी नहीं हर हिल स्टेशन पर क्यों होता है मॉल रोड! यहां जानिए भारत का सबसे फेमस Mall Road