किडनी खराब होने से कमर में दर्द होता है क्या? घर बैठे पता करें Kidney ठीक है या नहीं

Kidney Problems: जब शरीर में विषाक्त पदार्थों की मात्रा बढ़ जाती है तो किडनी पर प्रेशर भी बढ़ जाता है. ऐसे में किडनी खराब होने पर कुछ संकेत शरीर देने लगाता है.

Kidney Problems: जब शरीर में विषाक्त पदार्थों की मात्रा बढ़ जाती है तो किडनी पर प्रेशर भी बढ़ जाता है. ऐसे में किडनी खराब होने पर कुछ संकेत शरीर देने लगाता है.

author-image
Neha Singh
New Update
Kidney Problems

Kidney Problems Photograph: (AI images)

Kidney Problems: हेल्दी शरीर के लिए किडनी का हेल्दी होना बेहद जरूरी है. किडनी शरीर में जमा गंदगी को बाहर निकालते हैं. खून को छानने से लेकर विषाक्त और अपशिष्ट पदार्थों को फिल्टर करने का काम भी ये करती है. लेकिन जब शरीर में विषाक्त पदार्थों की मात्रा बढ़ जाती है तो किडनी पर प्रेशर भी बढ़ जाता है. ऐसे में किडनी खराब होने पर कुछ संकेत शरीर देने लगाता है. शुरुआती लक्षण देखकर आप घर बैठे ही समझ सकते हैं कि आपकी किडनी सही है या नहीं.

Advertisment

इसे नजरअंदाज करना सही नहीं है. क्योंकि इलाज न होने पर किडनी फेल तक हो सकती है. किडनी खराब होने से क्या कमर में दर्द होता है? या फिर किडनी खराब होने पर कहां दर्द होता है? आइए जानते हैं इसके बारे में. 

किडनी खराब होने पर दिखते हैं ये लक्षण (Kidney Problems Symptoms)

कमर में दर्द

यूं तो कमर में दर्द कई कारणों से होता है. लेकिन लंबे समय तक कमर दर्द बना रहना किडनी में खराबी का संकेत हो सकता है. दरअसल शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ सही ढंग से फिल्टर नहीं हो पाते हैं तो इसकी वजह से किडनी में सूजन और कमर में दर्द की समस्या हो सकती है. 

पेट के निचले हिस्से में दर्द

अगर आपके पेट के निचले हिस्से में दर्द हो रहा है तो ये किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. पेट के निचले हिस्से में दर्द (Abdominal Pain in Kidney Failure) वैसे तो कई कारणों से होता है, लेकिन अगर यह समस्या लंबे समय तक बनी रहे तो इसे किडनी में खराबी का संकेत माना जाता है 

पीठ में दर्द

थकावट या अन्य कई कारणों सो पीठ में दर्द हो सकता है. लेकिन अगर आपको लंबे समय तक पीठ में दर्द की समस्या बनी हुई है, तो यह किडनी में खराबी का संकेत हो सकता है. जब किडनी शरीर में मौजूद अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने में असमर्थ होती है, तो इसकी वजह से पीठ में गंभीर दर्द हो सकता है. 

मांसपेशियों में दर्द

किडनी खराब होने पर कमर और पीठ दोनों जगह की मांसपेशियों में दर्द हो सकता है. क्योंकि किडनी खराब होने पर शरीर में मौजूद तरल पदार्थ और इलेक्ट्रोलाइट्स असंतुलित हो जाते हैं, जिसकी वजह से मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: नकली आलू फिर बाजार में आया, लिवर-किडनी खराब होने का डर, कैंसर से बचने के लिए ऐसे करें पहचान

kidney Causes of kidney failure kidney problems Kidney Problems Symptoms Back Pain Abdominal Pain in Kidney Failure in Hindi
      
Advertisment