/newsnation/media/media_files/2025/11/11/baba-ramdev-tips-2025-11-11-15-59-05.jpg)
Baba Ramdev Tips
BabaRamdev Tips:हर 10 में से 8 महिलाएं सफेद पानी की समस्या से जूझ रही है. सफेद पानी महिलाओं से जुड़ी कॉमन समस्या है. जिसमें प्राइवेट पार्ट से व्हाइटडिस्चार्ज होता है. वहीं कई बार खुजली, जलन और बदबू भी होती है. इस समस्या को ल्यूकोरिया कहते हैं. काफी सारी महिलाएं शर्मिंदगी की वजह से इस समस्या को किसी से नहीं बताती. लेकिन सफेद पानी की समस्या से निपटना है तो इलाज जरूरी है. अगर आप इस समस्या से बचना चाहती है तो चलिए बाबा रामदेव से जानते हैं इसके बचने की तरीके क्या है.
व्हाइटडिस्चार्ज के लक्षण
- वजाइना में खुजली होना
- कमर हाथ और पेल्विस के पास खुजली होना
- वेजाइना में गीलापन महसूस होना
- वेजाइना में जलन और खुजली होना
- बार-बार पेशाब आना
- चक्कर आना
- भूख नहीं लगना
- पीरियड्स हैवी होना
बाबा रामदेव से जानें उपाय
बाबा रामदेव के मुताबिक वेजाइनलडिस्चार्ज का तुरंत इलाज करना चाहिए वरना महिलाओं की हड्डियां कमजोर होने लगती है और कई तरह की परेशानियां बढ़ने लगती है. लंबे समय तक व्हाइटडिस्चार्ज होने से इंफर्टिलिटी की समस्या भी हो सकती है. कुछ आयुर्वेदिक नुस्खें अपनाकर आप इससे छुटकारा पा सकते हैं.
शीशम के पत्तों से करें डिस्चार्ज का इलाज
एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर शीशम के पत्ते संक्रमण को दूर करने में मदद करते हैं. इसका सेवन अगर काढ़ा बनाकर किया जाए तो वाइटडिस्चार्ज को कंट्रोल किया जा सकता है. इन पत्तों का सेवनन करने से इन्यूनिटी मजबूत होती है और बॉडी में होने वाली अशुद्धियां दूर होती है. इसका काढ़ा बनाने के लिए एक गिलास पानी में शीशम के कुछ पत्ते डालें और उसे उबाल लें. कुछ देर उबालने के बाद इसे गुनगुना करके इसका सेवन करें.
एलोवेरा जूस का करें सेवन
औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जूस का सेवन करने से व्हाइटडिस्चार्जकंट्रोल होता है. ये जूस संक्रमण से बचाव करता है और बॉडी को हेल्दी रखता है. रोजाना दिन में दो बार इस जूस का सेवन करने से व्हाइटडिस्चार्ज का इलाज होता है.
आंवला का करें सेवन
अगर आप व्हाइडडिस्चार्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आंवला का सेवन कर सकते हैं. आंवला एक असरदार आयुर्वेदिक औषधि है जिसका सेवन करने से बॉडीहेल्दी रहती है. यह विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो बॉडी से टॉक्सिन को बाहर निकालता है. वेजाइनलडिस्चार्ज को कंट्रोल करने के लिए आप आंवला के जूस का सेवन करें.
नीम के पानी से करें सफाई
नीम के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो संक्रमण से बचाव करते हैं. नीम के पत्तों को उबाल लें और उसे छान लें. इस पानी को गुनगुना करके इससे वजाइना की सफाई करें आपको फायदा होगा.
यह भी पढे़ं: घर के अंदर Air Purifiers के बेहतर काम के लिए करें ये 5 उपाय, जहरीली हवा में भी रहेंगे सुरक्षित
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us