/newsnation/media/media_files/2025/11/21/baba-ramdev-devghar-visit-2025-11-21-14-32-14.jpg)
Baba Ramdev Devghar Visit
देवघर में पंडित प्रदीप मिश्रा की ओर से पावन शिवमहापुराण कथा चल रही है. इसके छठे दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए. इस मौके पर योग गुरु स्वामी रामदेव भी कथा सुनने पहुंचे. था स्थल पर लाखों भक्तों की भीड़ थी. हर तरफ भक्ति और आनन्द का वातावरण दिखाई दे रहा था. भक्त शिव और शक्ति की कथा सुनने में मगन थे. हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा परिसर गूंज रहा था. स्वामी रामदेव भी इस दुर्लभ अवसर के साक्षी बने. इससे पूर्व उन्होंने बाबा बैद्यनाथ के ज्योतिर्लिंग पर अभिषेक कर पूजा सम्पन्न की. यह क्षण उनके लिए सौभाग्य और भावनाओं से भरा रहा.
8 ज्योतिर्लिंगों में कथा का ऐलान
कथा के दौरान, भक्तों की श्रद्धा देखकर पूज्य स्वामी महाराज भावुक हो गए. उन्होंने घोषणा की कि शेष 8 ज्योतिर्लिंग स्थलों पर भी पंडित प्रदीप मिश्रा की महाशिवपुराण कथा आयोजित की जाएगी. इन आठ ज्योतिर्लिंगों के नाम इस प्रकार हैं- श्री त्र्यंबकेश्वर, श्री घृष्णेश्वर, श्री भीमाशंकर, श्री सोमनाथ, श्री नागेश्वर, श्री रामेश्वरम, श्री केदारनाथ और श्री मल्लिकार्जुन. यह आयोजन विट्ठलेश सेवा समिति और पतंजलि योगपीठ के संयुक्त प्रयास से होगा. इस घोषणा पर उपस्थित लाखों भक्तों ने तालियों और नारों से स्वागत किया.
सांसद निशिकांत दुबे का सम्मान
कथा के समापन दिवस पर एक और रोचक क्षण देखने को मिला. गोड्डा के लोकप्रिय सांसद श्री निशिकांत दुबे स्वयं देवघर एयरपोर्ट पहुंचे और पूज्य स्वामी रामदेव का आत्मीय स्वागत किया. उन्होंने भावुक होकर कहा अगर बाबा मेरे क्षेत्र आए और मैं स्वागत न कर पाता, तो जीवनभर अफसोस रहता.
पतंजलि परिवार से मिले बाबा रामदेव
बाबा रामदेव के हवाई अड्डा पर पतंजलि परिवार के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति थे. इस दौरान भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी राम जीवन पाण्डेय, किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी करम कोईरी, संरक्षक संजय मालवीय, जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी ने उनका भव्य स्वागत किया.
वहीं शिव महापुराण कथा में स्वामी रामदेव जी महाराज ने योग एवं स्वदेशी का संकल्प दिलाया. इसके पश्चात स्थानीय होटल में राज्य प्रभारी रामजीवन पांडे की उपस्थिति में संगठनात्मक चर्चा कर आगे का दिशा निर्देश दिए और सभी को रामदेव जी एवं पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज का आशीर्वाद मिला.
यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: कम हो गया है हीमोग्लोबिन, तो बाबा रामदेव से जानें ये चमत्कारी नुस्खें, 1 हफ्ते में हो जाएगा 7 से 14
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us