सिर्फ गठिया से नहीं इस गंभीर बीमारी से भी होता घुटने में दर्द, दिक्कत बढ़ने से पहले करा लें इलाज

Bakers cyst: क्या आपको पता है घुटनों में दर्द सिर्फ गठिया की वजह से नहीं होता है. ये एक गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. जिसका समय से इलाज करना जरूरी होता है.

author-image
Neha Singh
New Update
Bakers cyst

Bakers cyst Photograph: (news nation)

Bakers cyst: घुटने में तेज दर्द होने की वजह से लोगों का उठना-बैठना भी मुश्किल हो जाता है. कई बार चलने-फिरने या फिर सीढ़ियां चढ़ने-उतरने में भी दिक्कत होती है. अक्सर लोग इसे गठिया का दर्द (अर्थराइटिस पेन) समझ लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है घुटनों में दर्द सिर्फ गठिया की वजह से नहीं होता है. ये एक गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. जिसका समय से इलाज करना जरूरी होता है, नहीं तो ऑपरेशन तक नौबत आ जाती है. यहां हम बात कर रहे हैं  बेकर्स सिस्ट (Bakers Cyst) की. इसे आम बोलचाल की भाषा में घुटने की गांठ भी कह देते हैं. इसकी समस्या 40 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को होती है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

बेकर्स सिस्‍ट को कैसे पहचानें?

मेडिकल भाषा में इसे पोप्लिटीयल सिस्ट (popliteal cyst) कहा जाता है. बेकर्स सिस्ट होने पर घुटने को मोड़ना भी मुश्किल हो जाता है. अर्थराइटिस पेन से ज्यादा इसमें दर्द होता है. घुटने के आसपास सूजन आ जाती है. उभरी हुई गांठ दिखने लगती है. घुटने के आसपास नीले रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं. 

बेकर्स सिस्‍ट का क्या है इलाज?

यूं तो बेकर्स सिस्‍ट कई बार खुद ही ठीक हो जाती है. इसके साथ ही कुछ व्यायामों और थेरेपी के जरिए भी इसे सही किया जा सकता है. बीमारी बढ़ने पर डॉक्टर गांठ में इजेक्शन डालकर द्रव बाहर निकालते हैं. इससे गांठ सूखकर ठीक हो जाती है. घुटने के पिछले हिस्से में गांठ बनने पर दवाइयां दी जाती हैं. दिक्कत बढ़ने पर ऑपरेशन किया जाता है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Piles Treatment: दर्दनाक बवासीर को हमेशा के लिए कैसे खत्म करें? आयुर्वेदिक उपचार से मिलेगी निजात

Bakers cyst Symptoms what is bakers cyst bakers cyst arthritis Bakers cyst treatment Bakers cyst causes
      
Advertisment