Tattoo Tips: क्या आप भी पहली बार बनवा रहे हैं टैटू? तो इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

Tattoo Tips: शरीर के किस हिस्से में टैटू बनवाएं या टैटू बनवाने से कोई नुकसान तो नहीं है? अगर आपके मन में भी यही सवाल हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं.

Tattoo Tips: शरीर के किस हिस्से में टैटू बनवाएं या टैटू बनवाने से कोई नुकसान तो नहीं है? अगर आपके मन में भी यही सवाल हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Tattoo Tips

Tattoo Tips

Tattoo Tips: आज के समय में टैटू बनवाना एक बड़ा ट्रेंड बन चुका है. लोग अब इसे सिर्फ फैशन नहीं बल्कि अपनी पर्सनैलिटी और सोच को व्यक्त करने का तरीका मानते हैं. कई लोग टैटू के जरिए अपनी यादें, फीलिंग्स या किसी खास व्यक्ति से जुड़ी कहानी को अपने शरीर पर उकेरते हैं. लेकिन टैटू बनवाना जितना स्टाइलिश दिखता है, उतना आसान नहीं होता. खासकर पहली बार टैटू बनवाने वालों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

Advertisment

इन बातों का रखें ध्यान 

प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट का चुनाव करें

टैटू एक परमानेंट आर्ट है, इसलिए किसी अनुभवी और प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट से ही टैटू बनवाएं. हमेशा ऐसे स्टूडियो का चयन करें जहां हाइजीन और सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाता हो. यह सुनिश्चित करें कि टैटू आर्टिस्ट नई सुई और स्टेरलाइज्ड टूल्स का इस्तेमाल कर रहा है। सस्ते और अनहाइजीन जगहों पर टैटू बनवाना स्किन इंफेक्शन या एलर्जी का कारण बन सकता है।

सोच-समझकर करें टैटू डिजाइन का चयन

हर टैटू किसी न किसी भावना या सोच को दर्शाता है, इसलिए किसी भी ट्रेंडी डिजाइन की कॉपी करने के बजाय ऐसा डिजाइन चुनें जो आपकी पर्सनैलिटी और फीलिंग से जुड़ा हो. अगर आप पहली बार टैटू बनवा रहे हैं तो छोटे डिजाइन से शुरुआत करें ताकि दर्द कम महसूस हो. टैटू डिजाइन फाइनल करने से पहले डिजिटल ट्रायल ऐप के जरिए ट्राई करके देखना अच्छा रहेगा.

टैटू से पहले स्किन को करें तैयार

टैटू बनवाने से पहले स्किन का हेल्दी होना बहुत जरूरी है। ड्राई या डैमेज स्किन पर टैटू बनवाने से बचें. टैटू से 24 घंटे पहले अल्कोहल, कैफीन और पेनकिलर का सेवन न करें, क्योंकि ये ब्लड को पतला करते हैं और टैटू बनवाते समय ब्लीडिंग बढ़ा सकते हैं. टैटू से एक दिन पहले खूब पानी पिएं ताकि शरीर हाइड्रेट रहे.

दर्द सहने के लिए रहें मेंटली प्रीपेयर

पहली बार टैटू बनवाते समय थोड़ा दर्द और घबराहट होना आम बात है. इसलिए मानसिक रूप से खुद को तैयार रखें. अगर आप दर्द बर्दाश्त नहीं कर सकते तो टैटू बनवाने से पहले दो बार सोचें. टैटू बनवाते समय खाली पेट न रहें, वरना चक्कर आ सकते हैं. खुद को डिस्ट्रेक्ट रखने से दर्द का एहसास कम होगा.

टैटू बनवाने के बाद रखें खास ख्याल

टैटू बनवाने के बाद उसकी देखभाल बेहद जरूरी है. टैटू बनवाने के बाद 24 घंटे तक पानी से बचाएं। आर्टिस्ट द्वारा सुझाया गया हीलिंग ऑइंटमेंट या मॉइश्चराइजर लगाते रहें. कुछ दिनों तक स्विमिंग, जिम या धूप में एक्सपोजर से बचें ताकि टैटू जल्दी ठीक हो सके और इंफेक्शन का खतरा न रहे.

यह भी पढ़ें: Acharya Balkrishna Tips: इस तरह करते हैं दही का सेवन, तो आचार्य बालकृष्ण के बताए इन उपायों को रखें याद, कभी नहीं होगी दिक्कत

tattoo artist selection skin care before tattoo tattoo pain tips tattoo design ideas beginner tattoo guide tattoo aftercare first tattoo care tattoo tips
Advertisment