Tips And Tricks: क्या आप भी बल्ब के पास कीटों के मंडराने से है परेशान? तो आपनाएं ये 5 असरदार घरेलू उपाय

Tips to Get Rid of Insects: बल्ब के आसपास मंडराते कीट देखने में छोटे लगते हैं लेकिन परेशान उतना ही ज्यादा करते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे जो हमेशा के लिए इनसे छुटकारा मिल जाएगा.

Tips to Get Rid of Insects: बल्ब के आसपास मंडराते कीट देखने में छोटे लगते हैं लेकिन परेशान उतना ही ज्यादा करते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे जो हमेशा के लिए इनसे छुटकारा मिल जाएगा.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Tips to Get Rid of Insects

Tips to Get Rid of Insects

Tips to Get Rid of Insects: शाम होते ही जैसे ही घर की लाइट्स ऑन होती हैं, बल्ब के आसपास कीट-पतंगे मंडराने लगते हैं. ये न सिर्फ देखने में खराब लगते हैं बल्कि खाने-पीने की चीजों में गिरने का भी डर रहता है. अगर आप भी इस परेशानी से परेशान हैं, तो कुछ आसान घरेलू नुस्खे आपकी काफी मदद कर सकते हैं.

Advertisment

क्यों मंडराते हैं कीड़े बल्ब के आसपास?

दरअसल, कुछ कीट पॉजिटिव फोटोटैक्टिक होते हैं, यानी वे तेज रोशनी की ओर आकर्षित होते हैं. जब अंधेरे में किसी जगह से तेज प्रकाश निकलता है, तो ये कीट उसी दिशा में उड़ जाते हैं. यही कारण है कि बल्ब या मोमबत्ती के आसपास ये कीट मंडराते रहते हैं. कई बार ये गर्मी से मर भी जाते हैं, जिससे गंदगी और बदबू फैलने लगती है.

खिड़की और दरवाजों पर लगाएं जाली

कीट-पतंगे ज्यादातर घर में खिड़कियों या दरवाजों से ही आते हैं. ऐसे में शाम के वक्त खिड़की-दरवाजे बंद रखें. इसके अलावा, अगर संभव हो तो उन पर महीन जाली लगवा लें ताकि कीट अंदर न आ सकें.

नीम का तेल करेगा कमाल

नीम का तेल कीड़ों को भगाने में बेहद असरदार है. इसके लिए आधा कप नीम तेल में एक चौथाई पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में डाल लें. शाम के समय इस मिक्सचर को खिड़कियों, दरवाजों और बल्ब के आसपास स्प्रे करें. नीम की तेज गंध से कीट-पतंगे दूर भागते हैं.

लौंग और कपूर से करें घर शुद्ध

शाम के समय कपूर और लौंग जलाकर पूरे घर में दिखाएं. इससे न सिर्फ कीट-पतंगे दूर रहेंगे, बल्कि घर में एक सुखद खुशबू भी फैलेगी. अगर आप इन्हें गोबर के उपले पर रखकर जलाते हैं तो इसका धुआं मच्छरों को भी दूर भगाता है.

नींबू और लौंग का नुस्खा

नींबू और लौंग का मेल भी कीड़ों को भगाने का असरदार तरीका है. नींबू को दो हिस्सों में काट लें और प्रत्येक हिस्से में 5-6 लौंग गाड़ दें. इन नींबुओं को खिड़कियों के कोनों या घर के अलग-अलग हिस्सों में रख दें. इसकी खुशबू से कीट पास नहीं आते.

सिरका और नींबू का स्प्रे

एक कप सिरका में दो नींबू का रस मिलाकर इसे डेढ़ लीटर पानी में घोल लें. अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालकर घर के दरवाजों और खिड़कियों के पास छिड़कें. यह स्प्रे कीटों को घर के अंदर आने से रोकता है और वातावरण को भी ताजा रखता है.

सरसों के तेल का उपयोग

सरसों का तेल भी कीड़ों से निजात पाने का आसान उपाय है. किसी प्लास्टिक बैग पर सरसों का तेल लगाकर बल्ब के पास लटका दें. इसकी गंध से कीट दूर रहते हैं और जो आते हैं, वे बैग पर चिपक जाते हैं. ध्यान रखें कि यह तरीका दीवार के पास लगे बल्ब के लिए नहीं अपनाना चाहिए, क्योंकि इससे दीवार पर दाग पड़ सकते हैं. इसे बालकनी या गेट के बाहर लगे बल्ब पर आजमाएं. इन देसी नुस्खों की मदद से आप बल्ब के पास मंडराने वाले कीटों से छुटकारा पा सकते हैं और घर को स्वच्छ व कीट-मुक्त रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: बवासीर की समस्या से हैं परेशान, तो अपनाएं बाबा रामदेव के ये घरेलू नुस्खे, सिर्फ 3 दिनों में मिलेगा छुटकारा

home remedy will keep insects away from your home reason of insects flying near lights at night Tips to Get Rid of Insects From bulb Tips to Get Rid of Insects From Tubelight easy trick and tips to get rid of insects
Advertisment