Hair Extension: लंबे और घने बाल हर महिला की चाहत होती है. लेकिन आजकल खराब लाइफस्टाइल, भागदौड़ भरी जिंदगी और हर समय रहने वाले तनाव की वजह से बाल सिर से जल्दी गायब होने लगे हैं. आजकल बहुत कम ही ऐसी महिलाएं मिलेंगी जिनके बाल कमर तक होंगे. ऐसे में इन दिनों हेयर एक्सटेंशन का क्रेज महिलाओं में खूब देखने को मिल रहा है. इसमें नेचुरल बालों में सिंथेटिक या ह्यूमन हेयर्स को लगाया जाता है. इससे बाल लंबे और घने दिखने लगते हैं. लेकिन महिलाओं के मन में एक सवाल जरूर होता है कि क्या Hair Extension करना सेफ है? हेयर एक्सटेंशन कितनी तरह के होते हैं और इनके क्या फायदे-नुकसान होते हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
क्या होते हैं हेयर एक्सटेंशन?
हेयर एक्सटेंशन एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें महिलाओं के नेचुरल बालों में क्लिप-इन, टेप-इन और माइक्रो-लिंक एक्सटेंशन जोड़कर उन्हें लंबा और घना बनाया जाता है. अधिकांश जगहों पर यह 24, 26, 28 इंचेस में उपलब्ध होते हैं.
क्लिप-इन हेयर एक्सटेंशन (clip in hair extention)
क्लिप-इन हेयर एक्सटेंशन परमानेंट नहीं होता है. इसमें इस बात की सहूलियत होती है कि आप इन्हें कभी भी क्लिप की सहायता से जोड़कर बालों को लंबा या छोटा कर सकते हैं.
फायदे
क्लिप-इन हेयर एक्सटेंशन का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसे बड़ी आसानी से लगाया और हटाया जा सकता है. इसमें आप अलग-अलग कलर और लेंथ को अपने हिसाब से चुन सकती हैं. इसे लगाने में महज 5 मिनट ही लगते हैं.
नुकसान
क्लिप-इन हेयर एक्सटेंशन को बहुत ज्यादा देर तक बालों में नहीं लगाया जा सकता है. अगर आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करेंगी तो इससे आपके बाल डैमेज हो सकते हैं.
टेप-इन हेयर एक्सटेंशन (tapein hair extention)
टेप-इन हेयर एक्सटेंशन को बार-बार लगाने या हटाने की जरूरत नहीं होती है. इसे पार्लर में जाकर आप अपनी पसंद से लगवा सकती हैं. इसमें बालों को टेप की मदद से नेचुरल हेयर में चिपका दिया जाता है.
फायदे
टेप-इन हेयर एक्सटेंशन करवाने में ज्यादा समय नहीं लगता है.
नुकसान
टेप-इन हेयर एक्सटेंशन करवाने के बाद बालों में कंघी करना मुश्किल हो जाता है. इसे करवाने के बाद बालों पर तेल या कोई सीरम नहीं लगा सकती हैं.
माइक्रो रिंग हेयर एक्सटेंशन (micro ring hair extention)
माइक्रो रिंग हेयर एक्सटेंशन आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में है. इसमें बालों को छोटे रिंगों की सहायता से नेचुरल हेयर में लगाया जाता है. इसे लगाने के बाद बाल मोटे, लंबे और घने दिखते हैं.
फायदे
माइक्रो रिंग हेयर एक्सटेंशन के दौरान बालों को हीट नहीं किया जाता है. इससे बाल कम डैमेज होते हैं. इसे करवाने के बाद आप बालों को आसानी से धो सकती हैं.
नुकसान
जिन महिलाओं के बाल छोटे या पतले होते हैं वो ये एक्सटेंशन नहीं करवा सकती हैं. रिंग लगने की वजह से किसी-किसी के सिर में दर्द भी हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: Hair Care: रूखे और बेजान बालों के लिए घर पर बनाएं हेयर मास्क, बिना पार्लर जाएं Dry Hair हो जाएंगे मुलायम