Hair Care: रूखे और बेजान बालों के लिए घर पर बनाएं हेयर मास्क, बिना पार्लर जाएं Dry Hair हो जाएंगे मुलायम

Hair Mask For Dry Hair: अगर आपके बाल भी रूखे और बेजान हो गए हैं तो आपको भी हेयर मास्क (Hair Mask) को लगाना शुरू कर देना चाहिए. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
Hair Mask For Dry Hair

Hair Mask For Dry Hair Photograph: (news nation)

Hair Mask For Dry Hair: भागदौड़ भरी जिंदगी, प्रदूषण और खराब खानपान का असर सेहत के साथ-साथ सुंदरता पर भी पड़ता है. जब भी हम किसी लड़की के शाइनी और सिल्की हेयर देखते हैं तो मन में एक ही चीज आती है कि काश हमारे बाल भी इसकी तरह होते. ऐसे बालों को पाने के दो तरीके हैं. या तो आप पार्लर में जाकर पैसे खर्च करके हेयर ट्रीटमेंट करवाएं. इससे आपको कुछ महीनों के लिए तो रिजल्ट दिखेगा. लेकिन इसके बाद बाल फिर से फ्रिजी हो जाएंगे. दूसरा तरीका ये है कि आप अपनी लाइफस्टाइल को थोड़ा चेंज करें.  हेल्दी डाइट के साथ कुछ घरेलू उपाय अपनाएं. ऐसा करने से लंबे समय तक बिना केमिकल वाले प्रोडक्ट यूज किए और पैसों की बचत करते हुए आप बालों को सिल्की बना पाएंगे. आज हम आपको कुछ हेयर मास्क घर पर बनाए जाने के तरीके बताने जा रहे हैं. 

Advertisment

केले और नारियल तेल का हेयर मास्क

हेयर मास्क के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत  

पका हुआ केला- 1
नारियल तेल- 2 टेबलस्पून

केले और नारियल तेल से कैसे बनाएं हेयर मास्क?

इसे बनाने का तरीका
केले को अच्छी तरह से मैश कर लें.
इसमें नारियल तेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें.
इस पेस्ट को बालों में अच्छे से लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें.
फिर शैंपू से बालों को साफ कर लें.
यह मास्क आपके बालों को मुलायम बनाने के साथ-साथ फ्रिजीनेस को भी कम करेगा.

हनी और ऑलिव ऑयल हेयर मास्क 

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत 

शहद- 2 चम्मच
ऑलिव ऑयल- 2 चम्मच

हनी और ऑलिव ऑयल से हेयर मास्क कैसे बनाएं?

इसके लिए आपको एक कटोरी में ऑलिव ऑयल लेना है.
अब इसमें शहद को मिक्स करना है.
फिर इसे अपने पूरे बालों में लगाना है और 20 स 30 मिनट लगे रहने देना है.
इसके बाद शैंपू से बालों को साफ कर लेना है.
इसे लगाने के बाद किसी भी तरह के हेयर सीरम का इस्तेमाल न करें.
इस हेयर मास्क से बाल सिल्की हो जाएंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: अगर आप भी वेडिंग सीजन में दिखना चाहती हैं डिफरेंट, तो जरूर ट्राई करें 'अनुपमा' के टॉप हेयरस्टाइल

 

 

lifestyle News In Hindi Dry Hair Home Remedies Hair Mask For Dry Hair
      
Advertisment