April Fool Day 2025: 1 अप्रैल को ही क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल डे, पढ़ें इसका महत्व

April Fool Day 2025: हर साल 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ, दोस्तों के साथ हंसी-मजाक करते हैं और उन्हें पागल बनाते हैं. आइए आपको बताते हैं कि इसकी शुरुआत कैसे हुई.

April Fool Day 2025: हर साल 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ, दोस्तों के साथ हंसी-मजाक करते हैं और उन्हें पागल बनाते हैं. आइए आपको बताते हैं कि इसकी शुरुआत कैसे हुई.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
April Fool Day 2025

April Fool Day 2025 Photograph: (Social Media)

April Fool Day 2025: बचपन में हर कोई एक ना एक बार अप्रैल फूल तो बना ही होगा और बनाया भी होगा. दुनियाभर में हर साल 1 अप्रैल को सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को पागल बनाने की कोशिश करते हैं. लोगों की कोशिश होती है कि वह पहले सामने वाले को पागल बनाएं. इस दिन लोगों की क्रिएटिविटी बाहर आती है और वे काफी क्रिएटिव होकर एक-दूसरे को बेवकूफ बनाते हैं. वहीं कई बार तो मजाक इतना ज्यादा हो जाता है कि ऐसा लगता है कि वो रियल है, लेकिन बाद में सच्चाई पता चलती है. 

Advertisment

क्या है इतिहास 

अप्रैल फूल डे मनाने की शुरुआत चॉसर के 'कैंटरबरी टेल्स' की एक कहानी 'नन्स प्रीस्ट्स टेल' में मिलती है.  इसकी शुरुआत 1381 में हुई थी, जब इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी की सगाई का ऐलान हुआ था. राजा ने तब जनता को अपनी सगाई की तारीख 32 मार्च बताई. वहां की जनता ने भी सगाई के ऐलान पर विश्वास कर लिया. लोग तैयार‍ियों में जुटे हुए थे क‍ि अचानक उन्‍हें एहसास हुआ कि 32 मार्च तो कैलेंडर में कोई तारीख ही नहीं होती है. इसके बाद सभी के समझ आया कि उन्हें बेवकूफ बनाया गया है. तभी अप्रैल फूल डे पूरे ब्रिटेन में फैल गया. स्कॉटलैंड में अप्रैल फूल्स डे दो दिनों तक चलता है. अप्रैल फूल डे को ऑल फूल्स डे के रूप में भी जाना जाता है.

अप्रैल फूल डे का महत्व

इन दिन लोग मौज-मस्ती करते हैं. यह केवल चुटकुले शेयर करने और अपने दोस्तों और प्रियजनों को प्रैंक करने के बारे में नहीं है बल्कि खुशियां फैलाना के लिए भी होता है. चुटकुले और हंसी शेयर करने से हर कोई द‍िल से हंसता है.

अप्रैल फूल के आइडिया

अप्रैल फूल बनाने के लिए आप नए नंबर से किसी दोस्त को कॉल करके, उन्हें पागल बना सकते हैं. आप अपने दोस्त को किसी सिनेरियो में फंसा सकते हैं. 

आप इंटरनेट की मदद से शादी का नकली कार्ड बना सकते हैं और उन्हें अपने दोस्तों को भेजकर उन्हें पागल बनाएं. वहीं बाद में उन्हें बता दें कि आप उन्हें अप्रैल फूल बना रहे हैं. 

कोरोना के लॉकडाउन को हर कोई जानता है. ऐसे में आप फेक लॉकडाउन की बात फैला सकते हैं. आपके दोस्त इस बात को लेकर सीरियस हो जाएं, तो उन्हें अप्रैल फूल का मैसेज भेज कर मूर्ख बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें - गर्मियों में छिपकलियों से ऐसे मिलेगा छुटकारा, अपनाएं ये आसान टिप्स

 

april fools day april fools day prank april fools day pranks on friends amazing april fools day pranks 1st April April Fools Day History April Fools Day Importance April Fool Day 2025 1st April 2025
      
Advertisment