सर्दियों में आंवले के मुरब्बे से बूस्ट होगी इम्यूनिटी, जानें दादी-नानी की सीक्रेट रेसिपी, स्वाद के साथ सेहत भी रहेगी तंदुरुस्त

Amla Murabba Recipe: आंवले के रस को एक ऐसा रसायन माना जाता है जो बुढ़ापे में शरीर को मजबूत बनाता है. यह इतना गुणकारी फल है कि आयुर्वेद में इसे प्रकृति का वरदान कहा जाता है.

Amla Murabba Recipe: आंवले के रस को एक ऐसा रसायन माना जाता है जो बुढ़ापे में शरीर को मजबूत बनाता है. यह इतना गुणकारी फल है कि आयुर्वेद में इसे प्रकृति का वरदान कहा जाता है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Amla Murabba Recipe

Amla Murabba Recipe

AmlaMurabbaRecipe:आंवला विटामिन सी का बेहतरीन सोर्स माना जाता है. यह शरीर की इम्‍यूनिटी को बूस्‍ट करने, पाचन स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाने में मददगार हैं. यहीं नहीं यह स्किन से लेकर बालों तक को खूबसूरत बनाने में भी कारगर है. यही वजह है कि सर्दियों में आंवले के इन गुणों का फायदे लेने के लिए दादी-नानी आंवले का मुरब्बा (Amla Murabba) बनाया करती थी.

Advertisment

लोग आंवले का मुरब्बा काफी पसंद करते हैं. कई घरों में आंवला मुरब्बा बनाकर रखा जाता है, जो पूरे सर्दी खाया जाता है. अगर आप भी आंवला मुरब्बा के गुणों से परिचित हैं और इसे बनाना चाहते हैं तो हमारी बताई रेसिपी आपकी मदद कर सकती है. तो आइए जानते हैं आंवला मुरब्बा बनाने का आसान तरीका.

आवश्‍यक सामग्री

आंवला 15-20

इलायची पाउडर 1/4 टीस्पून

चीनी ढाई कप (स्वादानुसार)

केसर धागे 1/2 चुटकी

आंवला मुरब्बा बनाने की विधि (AmlaMurabbaRecipe) 

मुरब्‍बा बनाने के लिए सबसे पहले हरे आंवलों का चुनाव करें और फिर उन्हें अच्छी तरह से पानी से साफ करें. इसके बाद कॉटन के कपड़े से सारे आंवले एक-एक कर पोछें. अब कांटे या चाकू की मदद से आंवले के चारों तरफ से अच्‍छे से गोद लें. सारे आंवलों में गोदने के बाद उन्हें एक बर्तन में अलग रखते जाएं.

अब एक कड़ाही में 4-5 कप पानी डालें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. जब पानी गर्म हो जाए तो उसमें आंवला डालकर तेज आंच कम से कम 10 मिनट तक उबालें. इसके बाद गैस बंद कर आंवले को पानी से अलग कर लें. इसके बाद एक दूसरे बर्तन में तीन कप पानी और चीनी डालकर उसे मीडियमफ्लेम पर गर्म करने के लिए रख दें. जब पानी और चीनी अच्छी तरह से एकसार हो जाए और चाशनी बन जाए तो उसमें आंवला डाल दें.

आंवला डालने के बाद गैस की फ्लेम को धीमा करें. आंवला को चाशनी में 30 से 40 मिनट तक पकाएं. इसे तब तक पकाएं जब तक कि आंवला चाशनी में पूरी तरह से नरम न हो जाए. अब इसके ठंडा होने दें. अगर चाशनी पतली लग रही है तो इसे दोबारा गाढ़ा होने तक पकाएं. जब गाढ़ा हो जाए तो उसमें इलायची पाउडर और केसर डाल दें. सभी चीजों को अच्‍छे से मिलाकर जार में भर कर स्टोर कर लें.

यह भी पढ़ें: Home Remedies: क्या आपके बच्चे की भी जुकाम से बंद हो गई है नाक? तो राहत दिलाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

health tips Amla Murabba how to make tasty amla murabba amla murabba recipe at home amla murabba benefits amla murabba kaise bnaye amla murabba recipe amla murabba recipe in hindi Tips to make amla murabba Health Ayurvedic Medicine Amla Murabba Amla Murabba Boost Immunity in winter
Advertisment