Alcohol Side Effects: शराब सिर्फ लिवर नहीं, DNA को भी पहुंचाती है नुकसान, चुपचाप बढ़ाती है कैंसर का रिस्क

Alcohol Side Effects: क्या आपको पता है शराब पीने से सिर्फ किडनी, लिवर या दिल की बीमारियां नहीं होती है. ये हमारे शरीर के डीएनए को भी प्रभावित करती है. आइए जानते हैं इस बारे में.

Alcohol Side Effects: क्या आपको पता है शराब पीने से सिर्फ किडनी, लिवर या दिल की बीमारियां नहीं होती है. ये हमारे शरीर के डीएनए को भी प्रभावित करती है. आइए जानते हैं इस बारे में.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
cancer causes

cancer causes Photograph: (sora)

Alcohol Side Effects:  शराब हमारे शरीर के लिए हानिकारक होती है. इसे आमतौर पर लिवर की बीमारी, हार्ट प्रॉब्लम और नशे की लत से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन अब डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि इसका असर हमारे शरीर की सबसे जरूरी चीज DNA पर भी पड़ता है. यह नुकसान इतना खतरनाक है कि कई बार बिना किसी लक्षण के अंदर ही अंदर बढ़ता रहता है और आगे चलकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. आइए जानते हैं इस बारे में डॉक्टर से.

Advertisment

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

आकाश हेल्थकेयर में डायरेक्टर, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. अरुण कुमार गिरी के अनुसार, शराब शरीर के नेचुरल रिपेयर सिस्टम को कमजोर कर देती है. उन्होंने बताया कि हमारा शरीर DNA में होने वाली छोटी-छोटी गड़बड़ियों को खुद ठीक करता रहता है, लेकिन शराब इस प्रक्रिया में बाधा डालती है. जब यह रिपेयर सिस्टम सही से काम नहीं करता, तो DNA डैमेज होने लगता है. भविष्य में इसका परिणाम खतरनाक हो सकता है.

ये भी पढ़ें- सेहत से लेकर घर के एनवायरमेंट तक को बदलने में कारगर है पूजा के कपूर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

क्यों होता है DNA को नुकसान?

डॉ. गिरी का कहना है कि फिलहाल यह समझना थोड़ा मुश्किल है कि DNA को नुकसान कैसे होता है, लेकिन इसके प्रभाव लंबे समय तक बने रहते हैं. खासकर कुछ लोगों में जेनेटिक कारणों से शरीर की सेलुलर रिपेयर क्षमता पहले से ही कमजोर होती है. ऐसे में जब ये लोग बहुत ज्यादा शराब पीने लगते हैं तो उनका शरीर कमजोर और बीमार होने लगता है.

लंबे समय तक शराब पीना खतरनाक

डॉक्टरों के मुताबिक, अगर कोई इंसान सालों तक नियमित रूप से शराब का सेवन करता है, तो इससे उसके शरीर में असामान्य सेल ग्रोथ होने लगती है. यही असामान्य वृद्धि आगे चलकर कैंसर का रूप ले लेती है. इससे मुंह, गला, लिवर, ब्रेस्ट और कोलन कैंसर हो सकता है.

कैसे होगी रोकथाम?

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि शराब का कोई सुरक्षित स्तर होता ही नहीं है. ऐसे में यह देखना की कितनी शराब DNA के लिए हानिकारक है, यह मुश्किल है. मगर उन लोगों को खतरा ज्यादा होता है, जो बिंज ड्रिंकिंग यानी एक बार में ज्यादा शराब पीते हैं. इससे उनकी कोशिकाओं को गंभीर नुकसान होता है. भले ही वे ऐसा कभी-कभार ही क्यों न करते हो.

ये भी पढ़ें- High BP Causes: 30 की उम्र में हाई ब्लड प्रेशर, डॉक्टर से जानिए क्यों युवाओं में बढ़ रहा है खतरा

alcohol addiction Cancer causes
Advertisment