महाकुंभ में शाही स्नान के बाद जरूर उठाएं इन फेमस खाने की चीजों का लुत्फ

Maha Kumbh 2025: अगर आप भी कुंभ जा रहे हैं तो वहां स्नान और पूजा-पाठ के बाद प्रयागराज में घूमने निकल सकते हैं. इसके साथ ही वहां की फेमस कुछ खाने की चीजों का जरूर लुफ्त उठाना बिल्कुल न भूलें.

Maha Kumbh 2025: अगर आप भी कुंभ जा रहे हैं तो वहां स्नान और पूजा-पाठ के बाद प्रयागराज में घूमने निकल सकते हैं. इसके साथ ही वहां की फेमस कुछ खाने की चीजों का जरूर लुफ्त उठाना बिल्कुल न भूलें.

author-image
Neha Singh
New Update
Prayagraj Famous Food (1)

Prayagraj Famous Food

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ देश-विदेश से लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी कुंभ जा रहे हैं तो वहां स्नान और पूजा-पाठ के बाद प्रयागराज में घूमने निकल सकते हैं. इसके साथ ही वहां की फेमस कुछ खाने की चीजों का जरूर लुफ्त उठाना बिल्कुल न भूलें. प्रयागराज की मीठी और चटपटी मशहूर डिशेज (Prayagraj Famous Food)का स्वाद आप सालों-साल नहीं भूलेंगे.

Advertisment

दही जलेबी (dahi jalebi)

प्रयागराज की दही-जलेबी काफी मशहूर डिश हैं. गंगा स्नान के बाद आप वहां गर्मागर्म जलेबियों के साथ दही का स्वाद जरूर चखें. 

दही वड़ा, आलू टिक्की (dahi bhalle)

प्रयागराज में कई फेमस चाट दुकान हैं.वहां आप दही वड़ा, आलू टिक्की का स्वाद चख सकते हैं. यहां आपको पानी पूरी, टमाटर चाट और गुलाब जामुन जैसी चीजों का भी स्वाद मिल जाएगा.

कचौड़ी सब्जी (kachori sabji)

प्रयागराज में कचौड़ी और सब्जी भी खूब पसंद की जाती है. सर्दियों में संगम स्नान के बाद गर्मागर्म कचौड़ी और आलू की सब्जी के साथ रायता और चटनी खाकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा.

छोले समोसे चाट (smosa chat)

महाकुंभ में स्नान के बाद आप वहां छोले समोसे चाट का स्वाद जरूर चखें. यह प्रयागराज की फेमस डिश में से एक है. ऐसे में आप एक बार इस डिश का टेस्ट जरूर लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें:10 रुपये की सूजी से बनाएं 50 पानी पूरी, यहां जानिए 15 मिनट में गोलगप्पे बनाने की रेसिपी

 

Maha Kumbh 2025 Prayagraj Famous Food Kumbh Mela Food Guide Best Street Food in Prayagraj
      
Advertisment