पायरिया से हैं परेशान? तो आयुर्वेदिक एक्सपर्ट आचार्य बालकृष्ण से जानें असरदार नुस्खा, मोती जैसी आ जाएगी चमक

Acharya Balkrishna Tips: अगर आप पारिया की समस्या से परेशान हैं और केमिकल प्रोडक्ट्स से राहत नहीं मिल रही है तो आचार्य बालकृष्ण का यह आयुर्वेदिक नुस्खा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

Acharya Balkrishna Tips: अगर आप पारिया की समस्या से परेशान हैं और केमिकल प्रोडक्ट्स से राहत नहीं मिल रही है तो आचार्य बालकृष्ण का यह आयुर्वेदिक नुस्खा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Acharya Balkrishna Tips (13)

Acharya Balkrishna Tips

Acharya Balkrishna Tips: हर कोई चाहता है कि उसके दांत साफ, सफेद और मजबूत दिखें. लेकिन बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान दांतों को कमजोर बना रहा है. दांतों का पीलापन, मसूड़ों की सूजन, बदबूदार सांस और सड़न जैसी समस्याएं अब आम हो गई हैं. इन परेशानियों से बचने के लिए लोग महंगे टूथपेस्ट और माउथवॉश का इस्तेमाल करते हैं. इसके बावजूद कई बार लंबे समय तक राहत नहीं मिलती. हाल ही में आचार्य बालकृष्ण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ असरदार उपायों के बारे में बताया है जिसे अपनाकर आप मोती जैसे दांत पा सकते हैं. 

Advertisment

आचार्य बालकृष्ण का बताया आयुर्वेदिक नुस्खा

पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने दांतों की देखभाल के लिए एक पारंपरिक नुस्खा साझा किया है. उन्होंने अपने एक वीडियो में बताया कि यह उपाय दांतों और मसूड़ों के लिए काफी उपयोगी माना जाता है.

देसी घी में मिलाएं कपूर

आचार्य बालकृष्ण के बताए गए नुस्खों के अनुसार, आप पायरिया से छुटकारा पाना चाहते हैं तो सबसे पहले एक चम्मच शुद्ध देसी घी में चुटकी भर कपूर मिला लें. उसके बाद इसे मसूड़ों तथा दांतों पर मंजन की तरह मिलाकर गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें. इस उपचार को करने से पायरिया दूर करने में सहायता मिलती है. 

क्या है यह देसी मंजन बनाने की विधि

आचार्य बालकृष्ण के अनुसार,जामुन के पेड़ की सूखी छाल लें. इसे आग में जलाकर इसकी राख बना लें. अब इस राख में थोड़ा सा सेंधा नमक मिला दें. इस मिश्रण को मंजन की तरह इस्तेमाल करें. इस मंजन को सुबह और रात नियमित रूप से लगाने की सलाह दी जाती है.

इस नुस्खे के संभावित फायदे

आचार्य बालकृष्ण के मान्यताओं के अनुसार, इस देसी मंजन के नियमित उपयोग से दांत मजबूत बने रहते हैं. दांतों का पीलापन धीरे-धीरे कम हो सकता है. दांतों में प्राकृतिक चमक आ सकती है. मसूड़े स्वस्थ रहते हैं. मुंह की बदबू से राहत मिल सकती है. यह एक आयुर्वेदिक और घरेलू उपाय है. किसी भी गंभीर दंत समस्या में दंत चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: दुनिया का मशहूर लग्जरी फैशन ब्रांड Prada बनाएगा भारतीय कोल्हापुरी चप्पल, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

Acharya Balkrishna Acharya Balkrishna Tips Natural dental care
Advertisment