Advertisment

Garuda Purana: गरुड़ पुरान से पहचाने झूठे लोगों को निशानी, मिनटों में सामने आएगा सच

आज के टाइम में शायद ही ऐसा कोई होगा जो झूठ नहीं बोलता होगा. कुछ लोग ऑफिस में बॉस से झूठ बोलते है, तो कुछ अपने परिवार से तो कुछ अपने पार्टनर से झूठ बोलते होंगे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
voice  (8) (3)

झूठे लोगों को निशानी

Advertisment

Garuda Purana: काफी सारे ऐसे लोग है, जो कि सच से ज्यादा झूठ बोलना पसंद करते है. वहीं कई बार हमारे साथ ऐसी चीजें हो जाती है. जिस वजह से हमें ना चाहते हुए भी झूठ बोलना पड़ता है. वहीं कुछ लोग झूठ सिर्फ सहानुभूति पाने के लिए बोलते है. वहीं कुछ ऐसे लोग भी होते है. जिन्हें झूठ बोलने वाले लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं होते है. वहीं गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी बातें बताई गई है. जिनसे आप आसानी से सामने वाले इंसान का झूठ पकड़ सकते हैं. 

नॉर्मल ना रहना 

गरुड़ पुरान के अनुसार जो लोग झूठ बोल रहा होगा वो नॉर्मल हरकत नहीं कर रहा होगा. जो आदमी झूठ बोलता है वो झूठ बोलते टाइम गैर जरूरी प्रतिक्रिया देता है. 

बात को सच साबित करना 

जो लोग झूठ बोलते है वो हमेशा अपनी बात को सच साबित करने में लगे रहते है. काफी लोग ऐसे होते है जो कि सामने वाले की बॉडी लैंग्वेज से पता लगा सकते हैं कि वह झूठ बोल रहा है कि नहीं. 

बॉडी लैंग्वेज 

जो इंसान कंधे झुकाकर बात कर रहा है या फिर कुछ ज्यादा ही आराम से बैठ कर बात कर रहा है. तो समझ जाइए कि वो झूठ बोल रहा है. जो लोग झूठ बोलते है उनकी आंखे सीधे की जगह इधर उधर होती है. 

जल्दी बोलना 

जो लोग झूठ बोलते है. वो जल्दी बात करते है. वो जल्दबाजी में अपनी बात खत्म करना चाहते है. जिससे वो दूसरों के सवालों से बच जाएं. 

थका हुआ महसूस करना 

अगर सामने वाला आपको ऐसा दिखाता है कि वो बहुत ही ज्यादा थका हुआ है और आपकी बात सुन रहा है, तो समझ जाइए की वह आपसे झुठ बोल रहा है कि वह आपकी बात सुन रहा है. 

ये भी पढ़ें - तरक्की में आगे क्यों निकल जाते हैं आपसे कम टैलेंटेड लोग, यह फॉर्मूला खोल देता है सफलता के द्वार

ये भी पढ़ें - अब बोलने के तरीके से पता करें कि आपको कौनसी बीमारी है, जानें इसके लक्षण

आवाज में बदलाव 

जो लोग झूठ बोलते है उनकी आवाज में आपको बदलाव दिखेगा. वह अपनी आवाज कभी तो स्लो रखता है तो कभी तेज कर देता है. 

बातों में कनेक्शन ना होना

झूठ बोलने वालों की बातों में कोई भी कनेक्शन नहीं होता है. ये लोग इधर उधर की बातों को आपस में जोड़ देते है. 

 

 

 

 

garuda purana lesson liar people garuda purana 7 baatein Garuda purana hindi Garuda Purana ki Baatein Garuda Purana
Advertisment
Advertisment
Advertisment