Advertisment

तरक्की में आगे क्यों निकल जाते हैं आपसे कम टैलेंटेड लोग, यह फॉर्मूला खोल देता है सफलता के द्वार

इन दिनों हर जगह आपको चापलूस लोग मिल ही जाएंगे जो कि बाकी लोगों की परेशानी का कारण बनते है. जिनका काम सिर्फ दूसरों लोगों के लिए परेशानी करना होता है. वहीं ऐसे लोग आपके सामने आपका अच्छा दोस्त बनते है, लेकिन पीठ पीछे वो आपकी बुराई करते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
voice

चापलूस लोग

Advertisment

आप किसी कंपनी में जॉब कर रहे हैं या फिर आपका दोस्त किसी कंपनी में जॉब कर रहा है, तो आपने एक बात सुनी ही होगी कि यार ऑफिस में चापलूस लोग बहुत है. वहीं ये कल्चर आपको हर कंपनी में ही देखने को मिलेगा. यहां काफी ऐसे लोग होते है, जो कि अपना काम बड़ी शिद्दत से करते हैं. लेकिन फिर भी उनके काम को कोई तारीफ नहीं मिलती है. बल्कि तारीफ वो लोग ले जाते है. जो कि चापलूसी करते है. वहीं इन लोगों का सिर्फ एक काम होता है कि इधर की बात उधर पहुंचाना. वहीं काफी लोग ऐसे भी होते है, जो इन लोगों को आसानी से पहचान नहीं पाते है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे लोगों के बारें में  बताएंगे कि आप इन लोगों को कैसे पहचान सकते हैं. 

टैलेंट की कमी 

ऐसे लोगों में टैलेंट की कमी होती है. वो लोग ना तो कोई काम करना चाहते हैं, ना ही कुछ वो लोग बस इधर उधर की बातें सुनते है. 

दूसरों के काम में टाँग अड़ाना 

ऐसे लोग सिर्फ काम करने का दिखावा करते हैं और वो ना दूसरों की कद्र करते हैं ना ही उनके काम में उनकी मदद करते हैं. साथ ही इनका जो काम होता है वो सिर्फ लोगों के काम में गलतियां निकालना और उनका टाइम वेस्ट करना होता है. 

खुद की तारीफ 

इन लोगों का काम बस हर जगह खुद की तारीफ करने का होता है. इन लोगों में टैलेंट कुछ होता नहीं है. वहीं ये हर जगह ऐसे दिखाते है कि दुनियाभर का काम और ज्ञान सिर्फ इन में ही है. 

बॉस की तारीफ करना 

ऐसे लोग सिर्फ बॉस की तारीफ करते है और उन्हें खुश करने की कोशिश करते है. वो बॉस की हर बात में हां में हां मिलाते है चाहे वो गलत ही क्यों ना हो. अगर आपके आसपास भी ऐसे लोग है, तो उनसे आज ही दूरी बना लें. साथ ही उनके साथ अपनी पर्सनल बातें बिल्कुल भी शेयर ना करें. अगर आप भी ऐसे लोगों के आस पास रह रहे हैं तो आज ही सचेत हो जाएं. 

ये भी पढ़ें - अब बोलने के तरीके से पता करें कि आपको कौनसी बीमारी है, जानें इसके लक्षण

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Office sycophant people sycophant people habits
Advertisment
Advertisment