Signs Before Death: सच में मौत से 24 घंटे पहले दिखने लगते हैं ये लक्षण, जानें क्या-क्या होता है महसूस

Signs before Death: अगर जिंदगी में कोई बात सबसे ज्यादा सच है, वह है कि इंसान को एक दिन जरूर मरना है. चलिए आपको बताते हैं कि मौत से पहले शरीर क्या लक्षण दिखाने लगता है.

Signs before Death: अगर जिंदगी में कोई बात सबसे ज्यादा सच है, वह है कि इंसान को एक दिन जरूर मरना है. चलिए आपको बताते हैं कि मौत से पहले शरीर क्या लक्षण दिखाने लगता है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Signs Before Death

Signs Before Death

Signs Before Death: अक्सर गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के परिवारों के लिए अंतिम समय बेहद कठिन और भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण होता है. ऐसे में मरीज की देखभाल करने वाले विशेषज्ञ कुछ संकेतों के आधार पर यह समझ लेते हैं कि अब उनका समय करीब है. पेलिएटिव केयर एक्सपर्ट जूली कहती हैं कि इन संकेतों को पहचानना परिवार वालों के लिए मानसिक रूप से मजबूत रहने में मददगार हो सकता है.

Advertisment

मौत से 24 घंटे पहले दिखने लगते हैं ये लक्षण? 

एक्सपर्ट के अनुसार, जब शरीर मृत्यु की ओर बढ़ता है तो उसके कार्य धीरे-धीरे धीमे होने लगते हैं. मरीज की भूख और प्यास कम होती जाती है. वह ज्यादा सोने लगते हैं और आसपास की गतिविधियों में रुचि खो बैठते हैं. कई बार मरीज बोलने या प्रतिक्रिया देने में असमर्थ हो जाते हैं. इसके अलावा शरीर का तापमान सामान्य से कम या अधिक हो सकता है और सांस लेने का पैटर्न भी बदल जाता है. कुछ मामलों में सांस रुक-रुक कर चलने लगती है या आवाज आने लगती है, जिसे आम लोग समझ नहीं पाते, लेकिन मेडिकल भाषा में यह शरीर के प्राकृतिक प्रक्रिया का हिस्सा माना जाता है.

मौत से पहले क्या-क्या होता है महसूस? 

एक्सपर्ट बताते हैं कि अंतिम दिनों में मरीज को प्रकाश और आवाज से परेशानी हो सकती है. वे अक्सर शांत वातावरण और कम रोशनी में आराम महसूस करते हैं. उनका हाथ-पैर ठंडा पड़ना, चेहरा पीला दिखना, शरीर पर नीले धब्बे दिखाई देना या पल्स बहुत धीमी हो जाना भी संकेत हो सकता है कि मृत्यु करीब है.

परिवार के लिए ये क्षण बहुत भारी होते हैं, लेकिन एक्सपर्ट कहते हैं कि इन बदलावों को समझ लेने से रिश्तेदारों को मानसिक संबल मिलता है. वे मरीज के साथ अधिक समय बिता पाते हैं, उनकी इच्छाओं को सम्मान दे सकते हैं और भावनात्मक रूप से खुद को इस दर्दनाक क्षण के लिए तैयार कर पाते हैं. कई बार परिवार इन संकेतों को देखकर हेल्थकेयर टीम को मजबूत समर्थन दे सकता है और मरीज को शांतिपूर्ण माहौल में विदा कर सकता है.

एक्सपर्ट का कहना है कि इस दौरान सबसे जरूरी है मरीज के साथ प्यार और सम्मान से पेश आना उनका हाथ पकड़कर बैठना, उनसे धीरे-धीरे बात करना और भावनात्मक सहारा देना, भले ही वे जवाब न दे सकें. यह परिवार और मरीज, दोनों के लिए बेहद सांत्वना देने वाला पल बन सकता है.

अंतिम समय जीवन की सबसे कठिन परीक्षा होता है, लेकिन यदि परिवार इन संकेतों को समझ ले, तो वे इस क्षण को शांत और गरिमा के साथ पार कर सकते हैं और अपने प्रियजन को प्यार भरी विदाई दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या आपने खाया तान्या मित्तल का फेवरेट 'दुबई वाला बकलावा'? घर पर ऐसे करें तैयार, जानें रेसिपी

health tips Lifestyle News signs before death death rattle sound 24 hours before death signs
Advertisment