/newsnation/media/media_files/2025/08/15/whatsapp-image-2025-2025-08-15-13-10-22.jpeg)
PM Modi
15 August 2025: हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी ने लाल किले पर ध्वजारोहण किया है. जो कि हर भारतीय के लिए गर्व का पल है. 2014 से पीएम मोदी हर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेते रहे हैं और खास परिधानों का चयन करते हैं जिनमें छिपे संदेश होते हैं. पीएम मोदी ने लगातार 12वीं बार 15 अगस्त के मौके पर ध्वजा रोहण किया और इसी के साथ सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाले वह पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद साल 2014 से लेकर अभी तक वह लगातार 15 अगस्त पर होने वाले लाल किले के समारोह में हिस्सा लेते आए हैं. आइए आपको पीएम मोदी के खास परिधान के बारे में बताते हैं.
साल 2014
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी राजस्थान की लाल रंग की जोधपुरी पगड़ी में नजर आए थे. इस पगड़ी के किनारे पर हरे और पीले रंग की डिजाइन भी बनी हुई थी, जो बेहद खूबसूरत लग रही थी. इसके साथ ही वह ऑफ व्हाइट रंग का कुर्ता और सफेद रंग का पायजामा पहने हुए नजर आए.
साल 2015
साल 2015 में पीएम मोदी पीले रंग की पगड़ी पहने नजर आए. इस पगड़ी पर हरे और लाल रंग की लकीरें भी खींची हुई थी, जो इसे एक खूबसूरत लुक दे रही थी.
साल 2016
साल 2016 में पीएम मोदी गुलाबी लाल और पीले रंग से बनी पगड़ी पहने नजर आए. साथ ही सफेद रंग के कुर्ते-पायजामे के साथ उनका यह लुक काफी अच्छा लग रहा था.
साल 2017
साल 2017 पर प्रधानमंत्री एक बार फिर लाल और पीले रंग की पगड़ी पहने नजर आए. इस पर बनी सुनहरी रंग की लकीरें इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रही थी. साथ ही इस दौरान पीएम हल्के सुनहरे रंग के कुर्ते-पायजामे में भी नजर आए.
साल 2018
साल 2018 पर पीएम मोदी केसरिया और लाल रंग के साफा में नजर आए, जो उनके सफेद रंग कुर्ते पायजामे के साथ बिल्कुल मैच कर रहा था.
साल 2019
साल 2019 में पीएम मोदी मल्टी कलर पगड़ी और सफेद कुर्ता पायजामे में नजर आए. अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने एक साफा भी पहना था, जिस पर नारंगी और काले रंग से डिजाइन बनी हुई थी.
साल 2020
साल 2020 में उन्होंने केसरिया और पीले रंग की पगड़ी पहनी हुई थी. साथ ही उन्होंने सफेद और नारंगी रंग के साफा का भी इस्तेमाल किया, जिसको उन्होंने मास्क की तरह पहना था.
साल 2021
इस दौरान पीएम मोदी कोल्हापुरी फेटा स्टाइल पगड़ी में नजर आए. पीले रंग की इस पगड़ी पर लाल और सुनहरे रंग से बनी लकीरें और हल्की डिजाइन बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
ये भी पढ़ें- Independence Day 2025 Wishes: 15 अगस्त पर इस तरह करें शहीदों को नमन, भेजें ये मैसेज
साल 2022
साल 2022 में पीएम मोदी सफेद रंग के कुर्ते पायजामे के साथ ग्रे रंग की नेहरू जैकेट पहने हुए नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने तिरंगे के रंग वाली पगड़ी भी पहनी हुई थी.
साल 2023
साल 2023 में वह मल्टी कलर राजस्थानी स्टाइल पगड़ी पहने नजर आए थे, जिस पर सफेद रंग से बनी बंधेज की डिजाइन बेहद प्यारी लग रही थी. साथ ही ऑफ व्हाइट रंग का कुर्ता पायजामा और पॉकेट स्क्वेयर वाली ब्लैक जैकेट पहने नजर आए.
साल 2024
साल 2024 की बात करें तो इस दौरान वह राजस्थानी लहरिया प्रिंट वाली पगड़ी पहने नजर आए थे. इसके साथ उन्होंने सफेद कुर्ते और चूड़ीदार पायजामा पहना था. वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने नीले रंग की बंद गला जैकेट कैरी की थी.
साल 2025
79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने भगवा रंग की पगड़ी और जैकेट पहनी. इससे पहले भी कई मौकों पर वह भगवा पगड़ी पहन चुके हैं लेकिन यह पहली बार है, जब पीएम की जैकेट और पगड़ी दोनों का रंग भगवा है.