UPSC CSE Notification: संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

UPSC CSE Notification 2025: यूपीएससी परीक्षा की तैयारियां कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. क्योंकि संघ लोक सेवा आयोग ने बुधवार को सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
UPSC Notification 2025

सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन शुरू Photograph: (Social Media)

UPSC CSE Notification 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसी के साथ 22 जनवरी 2025 से उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर विजिट करें. सीएसई परीक्षा 2025 के उम्मीदवार 11 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा से संबंधिन सभी जानकारी संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर ली जा सकती है.

Advertisment

मई में होगा सीएसई परीक्षा 2025 का आयोजन

संघ लोक सेवा आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस बार सीएसई परीक्षा का आयोजन 25 मई, 2025 को किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: RBSE Exam 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं,12वीं की तारीख बदली, अब इस दिन शुरू होंगे एग्जाम्स

शैक्षणिक योग्यता

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल, संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की परीक्षा पास की हो. इसके साथ ही फाइनल ईयर की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 32 वर्ष रखी गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट देने का प्रावधान है. जिसमें ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष  की छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 7 बार पास की UGC NET की परीक्षा, छोड़ दी 3 सरकारी नौकरी, आचार्य रूपेश झा की दिलचस्पी कहानी

आवेदन शुल्क

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: IBPS Calendar 2025: आईबीपीएस क्लर्क, PO सहित कई भर्ती परीक्षाओं की तारीखें जारी, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

इन पदों के लिए होता है उम्मीदवारों का चयन

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा तीन चरण में होती है. पहले चरण की परीक्षा ऑब्जेक्टिव, जबकि मुख्य परीक्षा सब्जेक्टिव होती है. उसके बाद उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) समेत अन्य सेवाओं में अधिकारी के पदों के लिए होती है. 

Civil Service Exam UPSC Civil Service Exam UPSC CSE 2025 upsc cse upsc notification UPSC Civil service examination
      
Advertisment