बड़ी खुशखबरी: साल के अंत में मोदी सरकार ने खोल दिया नौकरियों का पिटारा, युवाओं के लिए बड़ा मौका

Railway Jobs 2024: रेलवे में भरे जाने वाले हैं ग्रुप D के 32 हजार से अधिक पद, इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
jobs in railway

jobs in railway Photograph: (social media)

Railway Group D Recruitment 2025: रेलवे ने बंपर भर्तियां निकाली हैं. रेलवे में जल्द 32 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की गई है. ये पद ग्रुप डी के लिए हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अगले साल 23 जनवारी से आरंभ होने वाली है.  सबसे अधिक ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV इंजीनियरिंग के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों की संख्या करीब 13 हजार के आसपास है. 

Advertisment

बताया जा रहा है कि जैसे ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से लिंक आरआरबी की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा. अधिसूचना के तहत, लेवल 1  के तहत रेलवे में ग्रुप डी के कुल 32,438 पदों को भरा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Big News: राजस्थान में खत्म किए गए 9 जिले-3 संभाग, CM भजनलाल शर्मा ने पलटा गहलोत सरकार का फैसला

पदों की संख्या  

अधिसूचना के तहत इन पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. पॉइंट्समैन (बी) में 5058 पद, असिस्टेंट (ट्रैक मशीन) में 799 पद, असिस्टेंट (ब्रिज) में  301 पद, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV इंजीनियरिंग में 13187 पद, असिस्टेंट (पी-वे) में 257 पद, असिस्टेंट (सी एंड डब्ल्यू) में 2,587 पद, असिस्टेंट टीआरडी इलेक्ट्रिकल में 1381 पद, असिस्टेंट (एस एंड टी) में 2012 पद, असिस्टेंट ऑपरेशन्स (इलेक्ट्रिकल)- 744 पद, असिस्टेंट लोको शेड (डीजल) में 420 पद, असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल) में 950 पद, असिस्टेंट (वर्कशॉप- मैकेनिकल) में 3077 पद, असिस्टेंट टीएल एंड एसी में 1041 पद, असिस्टेंट टीएल एंड एसी (वर्कशॉप) में 624 पद मौजूद हैं. 

क्या है पात्रता

शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है. इन पदों के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने 10वीं की परीक्षा पास कर ली है. एनसीवीटी (NCVT) से नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) प्राप्त किया हो. 

क्या होगी उम्र की सीमा 

रेलवे में ग्रुप डी को लेकर इन पदों पर आवेदन के लिए उम्र सीमा को तय की गई है. उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2025 तक 18 से 26 वर्ष के बीच होनी जरूरी है. वहीं नियमों के ​तहत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. 

Group D Job Xth Pass Railway Jobs newsnation Indian Railway jobs Railway Jobs Railways Group D Jobs
      
Advertisment