/newsnation/media/media_files/2025/07/04/bank-of-baroda-2025-07-04-12-37-02.jpg)
बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करने का शानदार मौका Photograph: (Social Media)
BOB Recruitment 2025: अगर आप बैंक में नौकरी करने का सपने देख रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोकर बैंक ऑफिसर (LBO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, बैंक ऑफ इंडिया इस भर्ती के माध्यम से कुल 2500 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगा. आवेदन प्रक्रिया 4 जुलाई से शुरू हो रही है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित अन्य जानकारियां विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन से ली जा सकती है.
संस्था का नाम
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
पद नाम
लोकर बैंक ऑफिसर (LBO)
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक किया हो. साथ ही उम्मीदवार के पास बैंक में कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है. उम्मीदवार जिस राज्य के लिए आवेदन करेंगे उन्हें उस राज्य की भाषा आना अनिवार्य है.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.
पदों की संख्या और विवरण
पदों की कुल संख्या 2500 है. इनमें 1043 पद सामान्य वर्ग के लिए, 367 पद एससी, 178 पद एसटी, 667 पद ओबीसी और 245 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
किस राज्य में कितने पद खाली
बता दें कि ये सभी पद राज्यवार रिक्तों के आधार पर हैं. इनमें गोवा में 15, गुजरात में 1160, जम्मू एवं कश्मीर में 10, कर्नाटक में 450, केरल में 50, महाराष्ट्र में 485, ओडिशा में 60, पंजाब में 50, सिक्किम में 3, तमिलनाडु में 60, पश्चिम बंगाल में 50, अरुणाचल प्रदेश में 6, असम में 64, मणिपुर में 12, मेघालय में 7, मिजोरम में 4, नागालैंड में 8, त्रिपुरा में 6 शामिल हैं.
कितनी मिलेगी सैलरी
बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर (स्केल-1) बेसिक के पदों के लिए उम्मीदवारों को 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये देने होंगे. जबकि एससी, एसटी, दिव्यांगजनों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाएं.
ये भी पढ़ें: CUET UG 2025 Result Live: आज किसी भी समय घोषित हो सकता है CUET UG का रिजल्ट, छात्र ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
ये भी पढ़ें: बिहार में शिक्षकों को मिली राहत, हाजिरी लगाने के लिए स्कूल आने की जरूरत नहीं, बस करना होगा ये काम