logo-image

श्रीनगर में उप-चुनाव के बाद कश्मीर के कुलगाम में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के यारीपोरा में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है। हमले के बारे में अभी तक विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। घाटी में रविवार का दिन हिंसक रहा।

Updated on: 09 Apr 2017, 11:28 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के यारीपोरा में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है। हमले के बारे में अभी तक विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। घाटी में रविवार का दिन हिंसक रहा। 

श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उप-चुनाव के खत्म होने के बाद पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है। चुनाव के दौरान हुई हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अलगाववादियों की अपील और हिंसा की वजह से श्रीनगर लोकसभा सीट पर महज 6.5 फीसदी चुनाव हुआ है, जो पिछले 30 सालों में सबसे कम है।

और पढ़ें: श्रीनगर उप-चुनाव में कामयाब हुए अलगाववादियों के मंसूबे, पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड टूटा, महज 6.5 फीसदी मतदान

श्रीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव पूर्व सांसद हामिद अहमद कर्रा के इस्तीफे की वजह से हुआ है। कर्रा पीडीपी से सांसद थे और उन्होंने हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी की मुठभेड़ में हुई मौत के बाद संसद की सदस्या से इस्तीफा दे दिया था।

और पढ़ें: LIVE MI Vs KKR: मनीष पांडे के 81 रनों की बदौलत नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 179 रनों का लक्ष्य