logo-image

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में मुहर्रम का जुलूस रोकने के लिए लगा प्रतिबंध

मुहर्रम का यह जुलूस गुरु बाजार क्षेत्र से शुरू हो रहा है और दालगेट क्षेत्र में समाप्त होगा।

Updated on: 29 Sep 2017, 11:54 AM

श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर शुक्रवार को श्रीनगर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया है। मुहर्रम का यह जुलूस गुरु बाजार क्षेत्र से शुरू हो रहा है और दालगेट क्षेत्र में समाप्त होगा। 

कश्मीर में अलगाववादी हिंसा शुरू होने के बाद से सरकार ने 1990 से ही जुलूस पर पाबंदी लगा रखी है। पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)और अर्धसैनिक बलों को प्रतिबंधित क्षेत्रों में तैनात किया गया है। 

इन इलाकों में राहगीरों और वाहनों के आवागमन पर भी रोक है। हालांकि, श्रीनगर के अन्य हिस्सों और कश्मीर घाटी में जनजीवन सामान्य है।

यह भी पढ़ें : सर्जिकल स्ट्राइक सालगिरह: 19 नायकों का वीरता पुरस्कार से सम्मान, राष्ट्रपति ने किया था सम्मानित