logo-image

IPL 2017: गुजरात के खिलाफ केकेआर के ट्रेंट बोल्ट की फील्डिंग देखकर दांतों तले उंगली दबा लेंगे आप

आईपीएल 10 के दूसरे दिन गुजरात के सौराष्ट्र में गुजरात लॉयन्स और कोलाकात नाइटराईडर्स के बीच खेले गए मैच में केकेआर के गेंजबाद ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी से कोई खास कमाल नहीं दिखाया पाए

Updated on: 08 Apr 2017, 01:59 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 10 के दूसरे दिन गुजरात के सौराष्ट्र में गुजरात लॉयन्स और कोलाकात नाइटराईडर्स के बीच खेले गए मैच में केकेआर के गेंजबाद ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी से कोई खास कमाल नहीं दिखाया पाए। लेकिन उन्होंने जो 4 कीमती रन अपनी टीम के लिए बचाए उसकी कोशिश को देखकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे।

यहां देखें सुपरमैन फिल्डर ट्रेंट बोल्ट की हैरतअंगेज फील्डिंग का वीडियो 

पारी के 14 वें ओवर में पियूष चावला की गेंद पर रैन ने हवाई शॉट खेला जो निश्चित तौर पर चौका या छक्का होने वाले था। लेकिन उसी दौरान ट्रेंट ने हवा में ऐसी डाइव लगाई की वो खुद तो गिरे बाउंड्री के अंदर लेकिन गेंद को सीमा बाउंड्री रोप पार नहीं करने दिया।

बोल्ड ने अपने गेंदबाजी के दौरान 7 ओवर में 40 रन दिए लेकिन उनकी फील्डिंग को देखकर टीम के खिलाड़ी से लेकर कमेंटेटर तक बिना उनकी तारीफ किए नहीं रह पाए।