'एक्ट ऑफ वॉर' और चीन-तुर्किए को लेकर न्यूज नेशन के सवालों पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ कोई व्यापार नहीं होगा. उन्होंने चीन और तुर्किए के बारे में भी जानकारी दी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ कोई व्यापार नहीं होगा. उन्होंने चीन और तुर्किए के बारे में भी जानकारी दी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Foreign Ministry spokesperson Randhir Jaiswal

रणधीर जायसवाल Photograph: (ANI)

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को हुए प्रेस ब्रीफिंग में एक बड़ा खुलासा हुआ. न्यूज नेशन के वरिष्ठ पत्रकार मधुरेंद्र कुमार ने सवाल पूछा कि क्या डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी की बैठक में चीन और तुर्किए के डिफेंस अटैचियों को इनवाइट किया गया था? वहीं,  मधुरेंद्र कुमार ने दूसरा सवाल किया कि क्या अब भारत पर होने वाले आतंकी घटना को टेरर ऑफ एक्ट माना जाएगा? क्या भारत पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी के ऊपर सीधे वॉर की तरह लेगा?

Advertisment

विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब 

रणधीर जायसवाल ने पुष्टि की कि डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी की बैठक में तुर्किए और चीन के डिफेंस अटैचियों को आमंत्रित किया गया था और वे बैठक में शामिल भी हुए. वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में रणधीर जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. पीएम मोदी ने  भाषण में कहा है कि क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म को भारत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें- "ओवैसी जी एक ही दिल है कितना बार जीतोगे", जब पाक आर्मी चीफ को किया ट्रोल

पहलगाम में हुआ था बड़ा आतंकी हमला

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया. इस सैन्य अभियान के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान की सीमा के भीतर स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य अड्डों और नागरिक इलाकों पर ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक हवा में ही नष्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस से पाकिस्तान को किया एक्सपोज, पाक ने किया था ये फर्जी दावा

MEA Randhir Jaiswal MEA spokesperson Randhir Jaiswal Operation Sindoor
      
Advertisment