/newsnation/media/media_files/2025/05/13/vFxBhZdXNw3i2iCYUzbs.jpg)
रणधीर जायसवाल Photograph: (ANI)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को हुए प्रेस ब्रीफिंग में एक बड़ा खुलासा हुआ. न्यूज नेशन के वरिष्ठ पत्रकार मधुरेंद्र कुमार ने सवाल पूछा कि क्या डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी की बैठक में चीन और तुर्किए के डिफेंस अटैचियों को इनवाइट किया गया था? वहीं, मधुरेंद्र कुमार ने दूसरा सवाल किया कि क्या अब भारत पर होने वाले आतंकी घटना को टेरर ऑफ एक्ट माना जाएगा? क्या भारत पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी के ऊपर सीधे वॉर की तरह लेगा?
विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब
रणधीर जायसवाल ने पुष्टि की कि डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी की बैठक में तुर्किए और चीन के डिफेंस अटैचियों को आमंत्रित किया गया था और वे बैठक में शामिल भी हुए. वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में रणधीर जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. पीएम मोदी ने भाषण में कहा है कि क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म को भारत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें- "ओवैसी जी एक ही दिल है कितना बार जीतोगे", जब पाक आर्मी चीफ को किया ट्रोल
पहलगाम में हुआ था बड़ा आतंकी हमला
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया. इस सैन्य अभियान के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान की सीमा के भीतर स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य अड्डों और नागरिक इलाकों पर ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक हवा में ही नष्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस से पाकिस्तान को किया एक्सपोज, पाक ने किया था ये फर्जी दावा