YouTuber Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. हिसार पुलिस ने शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया. पिछले कुछ दिनों में हरियाणा और पंजाब से पाकिस्तान के जासूसों को पकड़ा गया है.
दो बार जा चुकी है पाकिस्तान
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी और सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेज रही थी. इसने अब तक दो बार पाकिस्तान यात्रा की है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां उसकी गतिविधियों पर लंबे समय से नजर बनाए हुए थीं.
क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं तार?
चौंकाने वाली बात यह है कि ज्योति ने हाल ही में कश्मीर यात्रा की थी, और अब सोशल मीडिया पर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि उसके इस यात्रा के बाद ही पहलगाम आतंकी हमला हुआ है. ऐसे में सवाल है कि क्या कोई लिंक हो सकता है? सुरक्षा एजेंसियों ने इस पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स ने यह सवाल उठाया है कि क्या ज्योति का नाम भी इस हमले से जुड़ा है?
कुछ दिन पहले गई थी कश्मीर
ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल पर उसके कश्मीर यात्रा से संबंधित वीडियो मौजूद हैं, जिससे उसकी पाकिस्तान से संभावित कनेक्शन की आशंका और भी मजबूत हो रही है. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, ज्योति की गतिविधियों को लेकर जांच जारी है और उसकी सोशल मीडिया पर सक्रियता भी संदिग्ध मानी जा रही है.
पहलगाम आतंकी हमला कब हुआ?
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी. यह हमला तब हुआ जब देश के कोने-कोने से पर्यटक अपनी छुट्टियां बिताने वहां गए थे.
ये भी पढ़ें- कौन है ज्योति मल्होत्रा, जिसे जासूसी के आरोप में आज पकड़ा गया