हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हिसार पुलिस ने शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया. इस गिरफ्तारी के बाद, पुलिस के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में हरियाणा से 3 और पंजाब से 3 पाकिस्तानी जासूसों को भी पकड़ा गया है.
हिसार पुलिस ने बताया कि 15 मई को DSP जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने ज्योति को उसके घर से गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ हिसार के सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां अब ज्योति से पूछताछ कर रही हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी और सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की संवेदनशील जानकारी भेज रही थी. वह अब तक दो बार पाकिस्तान यात्रा कर चुकी थी. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थीं.