दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी हो गई है. हेनले एंड पार्टनर्स ने ये लिस्ट जारी की है. सूची इस आधार पर तय की जाती है कि किस पासपोर्ट धारक को कितने देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलती है. इस बार भी सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे मजबूत पासपोर्ट है. सिंगापुर के पासपोर्ट के साथ आप 195 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.
पहले जानें दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर कौन
सिंगापुर के बाद दूसरे नंबर पर जापान का पासपोर्ट सबसे ताकतवर है. जापानी पासपोर्ट की मदद से 193 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलती है. जापान के बाद स्पेन, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, इटली, फिनलैंड और जर्मनी तीसरें नंबर पर है. इन देशों के पासपोर्ट पर 192 देशों में बिना वीजा के यात्रा की जा सकती है.
दुनिया के सबसे चौथे सबसे ताकतवर देशों की सूची में आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नॉर्वे, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड और स्वीडन शामिल हैं. इन देशों के लोग 191 देशों में फ्री एंट्री पा सकते हैं. इसके अलावा, पांचवे नंबर पर पुर्तगाल, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, बेल्जियम और स्विट्जरलैंड है. इन देशों के लोग 190 देशों में बिना वीज के घूम सकते हैं.
पाकिस्तान की इस लिस्ट में हालत दयनीय
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत इस लिस्ट में भी देश की आर्थिक हालत जैसे खस्ती है. पाकिस्तान की हालत दयनीय है. पाकिस्तान दुनिया के सबसे कमजोर पासपोर्टों में से एक है. पाकिस्तानी पासपोर्ट से सिर्फ 33 देशों में ही वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं. पकिस्तान लिस्ट में 103वें नंबर पर हैं. पाकिस्तान से अच्छी हालत तो सोमालिया, बांग्लादेश जैसे गरीब देशों की है. सोमालिया का पासपोर्ट पाकिस्तान से एक नंबर ऊपर 102वें स्थान पर है. नेपाल और फलस्तीन भी पाकिस्तान से अच्छी स्थिति में हैं.
पाकिस्तान से कहीं आगे भारत का पासपोर्ट
भारत के पासपोर्ट की रैंकिंग पाकिस्तान से कहीं अधिक अच्छी है. पाकिस्तान को भारत जितने स्थान पर पहुंचने चार-पांच जन्म कम पड़ जाएंगे. भारत 57 देशों में वीजा के बिना ट्रैवल कर सकता है. भारत का स्थान 85वें स्थान पर मुस्तैद है. हालांकि, भारत की रैकिंग पिछले छमाही की तुलना में पांच स्थान गिरी है.